CG Updates : TI ने किया बच्ची और परिवार से छेड़छाड़! अजय सिंह को मिला व्यपारियो का भरपूर समर्थन! जानिए क्या है मामला
Chhattisgarh Talk / भरत विहान दुर्गम / बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के भैरमगढ़ टीआई द्वारा पूर्व युवा आयोग सदस्य अजय सिंह के घर जाकर रात में बदसलूकी की थी।जिसके ख़िलाफ़ अजय सिंह ने सपरिवार भैरमगढ़ थाने में प्रथमिकी दर्ज कराने पहुंचे थे। कार्रवाई नही होने से नाराज अजय सिंह अपने परिवार और पत्नी के साथ थाने में धरने पर बैठ गए थे। अब अजय सिंह के समर्थन में ब्यापारी खुलकर सामने आये हैं कल भैरमगढ़ में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंदी के बाद आज जिला मुख्यालय बीजापुर में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं थी।
घटना के 50 घन्टो से ज्यादा बीत जाने के बाद आज बुधवार अजय सिंह पुलिस कप्तान आंजनेय से मिलने बीजापुर पहुंचे थे की कार्यवाही की जाए।परंतु कार्यलय में जहां एसपी की गैर मौजूदगी थी जिसके वजह से उस दरमियान मौजूद डीएसपी तुलसी लेकाम को पूरे मामले में कार्रवाई करने की मांग को सहपरिवार ने आवेदन दिए।
अजय का बोलना है कि वही बीजापुर एसपी के रहते जांच निष्पक्ष होना संभंव नही. हलाकि इस घटना को लेकर बस्तर आईजी ने विशेष टीम बनाई है जिस पर अजय सिंह को विश्वास नही है कि ये पुलिस अधिकारी निष्पक्ष जांच करेंगे। जिले में दुकाने बंद के बाद भाजपा हाईकमान ने इस घटना पर दखल कर निष्पक्ष जांच की बात कई है जिसके चलते कुछ दुकाने संध्या वक्त खुलने की नजर में थी।