CG Update : ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, –अब बिजली गुल और लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगा छुटकारा

विधायक ने जामगांव में किया 132/33 केव्ही सब स्टेशन का भूमिपूजन, 

 

CG Update : ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, –अब बिजली गुल और लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगा छुटकारा

Chhattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / कोण्डागांव न्यूज़ : केशकाल विधानसभा क्षेत्रवासियों की वर्षो पुरानी मांग पर आखिरकार विधायक संतराम नेताम के प्रयासों से मुहर लग गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगों को अब लो वोल्टेज अथवा बिजली गुल होने की शिकायत से निजात मिलने वाली है। जिसके लिए गुरुवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं केशकाल विधायक संतराम नेताम व पीसीसी महामंत्री रवि घोष ने केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम जामगांव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रमुखों की मौजूदगी में 8 एकड़ की भूमि में 27 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 132/33 केव्ही सब स्टेशन का भूमिपूजन कर दिया है।

ग्रामीणों की समस्या पर विधायक ने लिया था संज्ञान–

CG Update : आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में क्षेत्र में विद्युत की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में केशकाल विधानसभा अंतर्गत बड़ेराजपुर, धनोरा एवं केशकाल अंचल में आम जनता को लो वोल्टेज या बिजली गुल होने की समस्या से जूझना पड़ता था। क्षेत्रवासियों ने विधायक संतराम नेताम को इस समस्या से अवगत करवाया था। परिणामस्वरूप जामगांव में नवीन सब स्टेशन खुलने से अब इस समस्या का निराकरण होने जा रहा है।

हमारी सरकार किसानों व गरीबों की हितैषी सरकार है–नेताम

CG Update : इस सम्बंध में विधायक संतराम नेताम ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 15 सालों तक भाजपा की सरकार ने किसानों के साथ केवल वादाखिलाफी किया है। उन्होंने झूठे आश्वासनों के बदौलत प्रदेश में राज किया। जैसे ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आई तो सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया। बिजली बिल हाफ किया। साथ ही अब केशकाल विधानसभा क्षेत्र में होने वाली लो वोल्टेज की समस्या को पूर्ण रूप से खत्म करते हुए 132/33 केवी सब स्टेशन की स्वीकृति प्रदान की। जिसका आज भूमिपूजन हुआ है। इस सब स्टेशन के खुलने से क्षेत्रवासियों को काफी लाभ होगा।

विधायक संतराम नेताम बनाएंगे जीत की हैट्रिक–घोष

CG Update : जनता को संबोधित करते हुए पीसीसी महामंत्री रवि घोष ने कहा कि केशकाल विधायक संतराम नेताम पिछले 10 वर्षों से आम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। वह गांव गांव में पहुंच कर लोगों से जनसम्पर्क करते हैं इसी का परिणाम है कि लगातार दूसरी बार आप लोगों ने उन्हें विधायक के रूप में चुनकर भेजा है। और मुझे पूरी उम्मीद है कि लगातार तीसरी बार भी आप लोगों का आशीर्वाद मिलेगा।

विधायक सन्तराम नेताम अपने जीत की हैट्रिक पूरी करेंगे

CG Update : इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी सगीर अहमद कुरैशी, धन्नूराम मरकाम, बुधसिंह नेताम, अरुण अग्निहोत्री, मनहेर कोर्राम, सरपंच भोजबाई मरकाम, सीएसपीडीसीएल जगदलपुर के सिविल अधीक्षण अभियंता तरुण दिवाकर, कार्यपालन अभियंता ए.के द्विवेदी, सहायक अभियंता कमलकांत बंजारे, राजेश येउल्कर, ललित टेकाम, कनिष्ठ अभियंता विकास साहू समेत विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

CG News Update : कंधों में भविष्य और हथेली में जान लिये नदी पार कर बच्चे जाते हैं स्कूल–ग्रामीणों ने की सरकार से पुल बनाने की मांग