Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

CG Update : 67 सालो से दुनिया भर से लोग खैरागढ़ आते है जिसका सीधा लाभ यहाँ की जनता को मिल रहा है विश्वविद्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन क्यो करने वाले थे जानिए

Screenshot 2023 1007 103742

CG Update : 67 सालो से दुनिया भर से लोग खैरागढ़ आते है जिसका सीधा लाभ यहाँ की जनता को मिल रहा है विश्वविद्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन क्यो करने वाले थे जानिए

Chhattisgarh Talk / खैरागढ़ न्यूज़ : इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ का स्टडी ऑफ कैम्पस रायपुर में खोले जाने का विरोध पूरे खैरागढ़ नगर में नगरवासियों ने विविध माध्यमों से किया है। वहीं शुक्रवार को खैरागढ़ विश्वविद्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने वाले थे । सूत्रों की माने तो किसी अपरिहार्य कारणों से घेराव का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

इसी बीच कमल विलास खैरागढ़ राजपरिवार की बहू विभा देवव्रत सिंह ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो सबंधित प्रशासन एवं शासन से कह रही हैं कि इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ हमारी और यहाँ की जनता की धरोहर है । इसे विश्वविद्यालय प्रबंधन के लोग किसी भी प्रयोजन से यहाँ से बाहर नहीं ले ज़ा सकते हैं।

67 सालो से दुनिया भर से लोग खैरागढ़ आरहे

1956 में हमारे पूर्वजों ने इसे खैरागढ़ में खोला था तब उनका केवल एक स्वार्थ था की कला संगीत से जुड़े लोग ज्ञानार्जन के लिए खैरागढ़ आये जिससे यहाँ की जनता को लाभ मिल सके। हुआ भी यही है आज 67 सालो से दुनिया भर से लोग खैरागढ़ आते है जिसका सीधा लाभ यहाँ की जनता को मिल रहा है। और आगे भी मिलना चाहिए इसलिए हम छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल जी से भी इस सबन्ध में मिले थे उन्हें विषय से अवगत कराया है । माननीय मुख्यमंत्री जी से भी अपील करते है कि तत्काल रायपुर के स्टडी केंद्र को बंद किया जाये और खैरागढ़ की धरोहर विश्व विद्यालय को खैरागढ़ में ही रहने दिया जाये –-रानी विभा देवव्रत सिंह 

Leave a Comment