CG Update : बोतल में भर कर लाए पेसाब को भी पिलाया, सो रहे वृद्ध दंपत्ति को उठाकर सरपंच ने जादू टोना का आरोप लगा कर पूरे परिवार की कर दिया बेदम पिटाई
बोतल में भर कर लाए पेसाब को भी पिलाया, सरपंच समेत 4 के खिलाफ मामला दर्ज
Chhattisgarh Talk / लतीफ मोहम्मद / देवभोग : देवभोग थाना क्षेत्र के बनुवापारा गांव में जादू टोना के आरोप में वृद्ध दंपत्ति व उसके दोनो बेटे को ग्राम सरपंच व उसके सहयोगी द्वारा पिटाई और वृद्ध को पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने सालेभांठा सरपंच प्रेमसिंह गोड,सरपंच पुत्र देवानंद गोड,सहयोगी टेकराम व जनकराम के खिलाफ देवभोग पुलिस ने धारा 452,294,506,323,34 भादवि 4,5 छग टोनी प्रताड़ना अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।
CG Update : थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि गुरुवार को बनवापारा निवासी प्रार्थी देर रात थाने पहुंच इसकी शिकायत किया। शिकायत के अनुसार बुधवार की रात करीबन साढ़े 12 बजे प्रार्थी मानसिंह ओटी 65 वर्ष अपनी पत्नी कुसुमा बाई,पुत्र हुपेंद्र व बेटी रामकुमारी के साथ घर पर सोए हुए थे। तभी सरपंच प्रेमसिंह अपने बेटे व अन्य सहयोगी के साथ उसे उठाया फिर जादू टोना का आरोप लगाकर पूरे परिवार वालो की पिटाई कर दिया।
CG Update : पीड़ित के मुताबिक उसे एक बोतल में लेकर आए पेशाब भी पिलाया हलाकी इसका जिक्र एफ आई आर में नही है। घटना के बाद पुरा परिवार रात भर नही सोया,पीड़ित ने कहा की सरपंच के बेटे पहले भी छेड़छाड़ के मामले में जेल जा चुके है।
CG Update : परिवार की दबंगई के कारण अगली सुबह गुरुवार को रिपोर्ट लिखने के लिए साहस जुटाया। शाम ढलने के बाद नजर बचा कर थाने के लिए निकले ओर गुरुवार को रात मामले की शिकायत देवभोग थाने में दर्ज कराया।
CG Update : मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आज मारपीट से घायलों के उपचार के लिए अस्पताल भेजा जहा उन्हे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था।आज देर शाम पीड़ित गरियाबंद से नही लोट सके थे। इधर पुलिस मामले में जांच के बाद आगे की कार्यवाही करने की बात कह रही है।