पुराना रेस्ट हाउस दंतेवाड़ा जिले के लिए एक ऐतिहासिक धरोहर है। बेवजह इसमें तोड़फोड़ कर इसे बर्बाद किया जा रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अंग्रेजों के शासन काल में बने हुए इस रेस्ट हाउस में कई ऐसे कार्य हुए हैं जो अब देखने को नहीं मिलते। अगर समय रहते कार्य बंद नहीं किया गया तो जल्द ही इसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
दंतेवाड़ा जिले मे बने सालों पुराने रेस्ट हाउस को तोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण: देवती महेंद्र कर्मा
दंतेवाड़ा जिले के पुराना रेस्ट हाउस पहुँची देवती कर्मा, तोड़फोड़ को लेकर जताई नागजगी
रेस्ट हाउस में लगी कीमती लकड़ियां हो गई चोरी: विमल सलाम
असीम पाल/दंतेवाड़ा न्यूज: दंतेवाड़ा नगर के हृदय स्थल में स्थित पुराने रेस्ट हाउस को तोड़ा जा रहा है पर इसका आगे उपयोग किस कार्य के लिए होगा इसकी जानकारी प्रशासन के किसी अधिकारी के पास नहीं है। आज गुरुवार को पूर्व विधायक देवती महेंद्र कर्मा इस कार्य पर अपना विरोध जताने पुराना रेस्ट हाउस पहुँची। देवती कर्मा ने कहा कि पुराना रेस्ट हाउस दंतेवाड़ा जिले के लिए एक ऐतिहासिक धरोहर है। बेवजह इसमें तोड़फोड़ कर इसे बर्बाद किया जा रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अंग्रेजों के शासन काल में बने हुए इस रेस्ट हाउस में कई ऐसे कार्य हुए हैं जो अब देखने को नहीं मिलते।
CG rest house: पूर्व विधायक देवती कर्मा ने कहा कि बताया जा रहा है कि पुराने रेस्ट को तोड़कर इसे विधायक निवास बनाने की तैयारी है पर निर्माण एजेंसी कौन है और इस निर्माण की टेंडर प्रक्रिया कब हुई यह जानकारी किसी विभाग के पास नहीं है। जिले में वीआईपी मुहमेंट के दौरान उनके ठहरने के लिए अब सर्किट हाउस छोड़कर कोई जगह नहीं बची। देवती कर्मा ने कहा कि ठेकेदार को जब तक विभाग द्वारा वर्कऑर्डर नही मिलता तब तक वह कार्य शुरू नहीं करता लेकिन यहां उल्टी गंगा बह रही है विभाग का पता नहीं और कार्य जोर-शोर से चल रहा है।
देवती कर्मा ने कहा कि कई बड़े नेता इस रेस्ट हाउस में रुक चुके हैं साथ ही स्व. महेंद्र कर्मा अक्सर यहां अपने क्षेत्र की जनता से मिलते थे।
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री विमल सलाम ने कहा
CG rest house: उन्होंने कहा कि विधायक चैतराम को अपनी सुरक्षा की इतनी चिंता है तो उन्हें कारली पुलिस लाइन में रहना चाहिए। पूर्व विधायक देवती कर्मा को जेड प्लस की सुरक्षा प्राप्त पर उन्हें कोने में घर दिया गया और वर्तमान विधायक के लिए दंतेवाड़ा के धरोहर कहे जाने वाले रेस्ट हाउस को ही तोड़ दिया गया।
CG rest house: विमल ने कहा कि पुराना रेस्ट हाउस तोड़ने से जिले के सभी नागरिकों में भारी नाराजगी है। अभी भाजपा की सरकार बने सिर्फ तीन महीने का समय हुआ है और उसकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। रेस्ट हाउस में लगी कीमती लकड़ियां सब चोरी हो गई हैं।
CG rest house: Bday ने कहा की अगर समय रहते कार्य बंद नहीं किया गया तो जल्द ही इसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बेवजह इसमें तोड़फोड़ कर इसे बर्बाद किया जा रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। #अंग्रेजों के शासन काल में बने हुए इस रेस्ट हाउस में कई ऐसे कार्य हुए हैं जो अब देखने को नहीं मिलते.@ChhattisgarhCMO @PMOIndia #dantevada #ChhattisgarhNews #r4today #metro #instagramdown #Binance pic.twitter.com/SFZasaJhyI
— Chhattisgarh Talk (@ChhatisgarhTalk) March 7, 2024