CG Politics News : कसडोल विधानसभा से विमल देवांगन की दावेदारी मजबूत, टिकट मिलने से विरोधी को कर सकते हैं परास्त
Chhattisgarh Talk / केशव साहू / कसडोल न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े एवं चर्चित विधानसभा कसडोल से कांग्रेस मजबूत और जिताऊ उम्मीदवार की सरगर्मी से तलाश कर रही है, इस पर देवांगन समाज से ताल्लुक रखने वाले एवं जन हितैषी कार्यो मे हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले व्यक्ति फिट बैठते दिखाई दे रहे हैं । CG Politics News
CG Politics News : क्षेत्र के लोकप्रिय जनहितैषी जनता की सेवा करने के लिए सरकारी नौकरी से त्याग पत्र देकर राजनीतिक मे कदम रखने वाले आदर्श ग्राम पंचायत कटगी के पूर्व सरपंच विमल योगेंद्र देवांगन कांग्रेस पार्टी से दावेदारी फॉर्म जमा किया है, इस खबर से क्षेत्रवासियों में खुशी को लहर पैदा हो गई है ।
CG Politics News : आपको बताते चलें कि जनता हमेशा सर आंखों पर बिठाकर सम्मान देते आ रहे हैं। कटगी की जनता ने दूसरी बार उनकी पत्नी को सुनीता विमल देवांगन को सरपंच बनाया है। विमल देवांगन की युवा वर्गों मे काफी अच्छी पैठ मानी जाती है।
CG Politics News : विधानसभा कसडोल मे कांग्रेस पार्टी का कब्जा है, फिर भी अनेक लोगों ने दावेदारी फॉर्म डाला है, इसी बीच एक मजबूत जनहितैषी युवाओं एवं बुजुर्ग हितैषी से काफी अच्छी पैठ जमा चुके हैं ।
CG Politics News : आमलोग बताते हैं कि कांग्रेस नेता विमल देवांगन नाम का चर्चा जोरों से चल रहा है, जनता में जबरदस्त उत्साह का माहौल निर्मित हो गया है, इन्होंने अनेक उल्लेखनीय जनहितैषी कार्य किये हैं,जिसको जनता हमेशा सर आंखों पर बिठाकर सम्मान देते आ रहे हैं।
CG Politics News : कटगी जब जल संकट से जूझ रही थी तो अपने टैंकर से घर घर मुक्त मे पानी पहुँचने का काम किया था, साथ ही सरपंच रहते स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखकर चिकित्सको की समुचित व्यवस्था, स्कूल और बाजार का कायाकल्प कर दिया ।
CG Politics News : विमल देवांगन ने समूचे गांव मे विकास की अनेक कार्य स्वीकृत कराये हैं, साथ ही कोष्टा समाज मे विभिन्न पदों मे रहते हुए समाज को नई दिशा देने मे अहम योगदान दिया है। । देवांगनसमाज के राष्ट्रीय सचिव होने से समूचे देश के स्वजतीय लोगों अच्छी पकड़ होने से कसडोल के अलावा अन्य क्षेत्रों मे भी कांग्रेस पार्टी को निश्चित तौर पर फायदा हो सकता है।