CG Politics : राजनीतिक स्वार्थ के लिए किसी भी धर्म के देवी देवताओं का अनादर करना फैशन बन चुका है पढ़िये

CG Politics : राजनीतिक स्वार्थ के लिए किसी भी धर्म के देवी देवताओं का अनादर करना फैशन बन चुका है पढ़िये

 

Chhattisgarh Talk / राजनांदगांव : बमलेश्वरी माता की जयकारा का पूर्व भाजपा विधायक ने विरोध किया आजकल राजनीतिक स्वार्थ के लिए किसी भी धर्म के देवी देवताओं का अनादर करना फैशन बन चुका है। कभी कोई शिव भगवान के बारे में टिप्पणी करता है तो कभी कोई राम भगवान के बारे में टिप्पणी करता है।

एक नया वीडियो वायरल हुआ है जिसमें डोंगरगढ़ के भाजपा नेता एवं डोंगरगढ़ के पूर्व विधायक विनोद खांडेकर एक मीटिंग में बमलेश्वरी माता की जयकारा लगाने का विरोध कर रहे हैं हैं

बमलेश्वरी माता के विरोध में बोलने के मामले को लेकर आज करणी सेंना ने जय स्तंभ चौक पर भाजपा के पूर्व विधायक एवं वर्तमान में टिकट के दावेदार विनोद खांडेकर के विरोध में जमकर मोर्चा खोला ।

करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय बहादुर का कहना था की भाजपा जो एक हिंदूवादी पार्टी मानी जाती है इस पार्टी के पूर्व विधायक जब बमलेश्वरी माता पर टिप्पणी कर रहे हैं तो भाजपा को इनके विरुद्ध तुरंत एक्शन लेना चाहिए।

यह माना जा रहा है की डोंगरगढ़ के पूर्व विधायक विनोद खांडेकर 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की दौड़ में सबसे आगे है

करणी सेवा के नेता संजय बहादुर ने यह भी कहा कि अगर भाजपा विनोद खांडेकर को अगर विधानसभा टिकट देती है तू करणी सेना उनकी जमानत जप्त करवाएगी- संजप्र प्रदेश उपाध्यक्ष करणी