Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

CG Politics : मंत्री मोहन मरकाम ने किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिनों का सम्मान–विधानसभा क्षेत्र क़े लगभग 5000 कार्यकर्ता सहायिका मितानिन कार्यक्रम में हुए शामिल 

Img 20230929 Wa0033

CG Politics : मंत्री मोहन मरकाम ने किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिनों का सम्मान–विधानसभा क्षेत्र क़े लगभग 5000 कार्यकर्ता सहायिका मितानिन कार्यक्रम में हुए शामिल

 

Chhattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / कोण्डागांव न्यूज़ : विधानसभा क्षेत्र क़े लोकप्रिय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन केबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने अपने कोण्डागांव विधानसभा अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मितानिन दीदियों का सम्मान समारोह आयोजित किया।

CG Politics : जिसमे कोण्डागांव विधानसभा क़े दोनों ब्लॉक माकड़ी और कोण्डागांव क़े सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मितानिन सम्मिलित हुए कार्यक्रम में मंच पर कांग्रेस पदाधिकारी कम दिखे मितानिन आंगनबाड़ी क़े कार्यकर्ता सहायिका मुख्य अतिथि मोहन मरकाम क़े साथ नजर आये।

CG Politics : छत्तीसगढ़ महतारी महात्मा गाँधी क़े छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए राज गीत अरपा पैरी कि धार क़े साथ कार्यक्रम कि शुरुआत हुई, वहीं स्वागत सूची में महिला कॉंग्रेसियों ने सभी अतिथियों का तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया।

CG Politics : स्वागत कार्यक्रम पश्चात मितानिन एवं आंगनबाड़ी क़े प्रमुख महिला कार्यकर्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया मंत्री मोहन मरकाम ने अपने उद्बोधन में कहा यह कार्यक्रम कोई राजनीतीक कार्यक्रम नहीं है बस्तर कि परम्परा नवा खानी मिलन समारोह क़े आधार पर व आपके द्वारा कोरोना काल क़े किये कार्यों को देख अपने भाई क़े द्वारा बहनों को सम्मान करने क़े उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है,

CG Politics : आपने मेरे बुलावे को स्वीकार किया आप सभी का धन्यवाद आपक़े मांगों को हमारी सरकार ने गौर किया और कुछ हद तक पूरा किया है आपका आशीर्वाद मिले हम पुनः सरकार पर आएंगे आप सभी कि जायज मांगों को और भी आगे पूरा करने कि दिशा में काम करेंगे। उद्बोधन क़े बाद मोहन मरकाम सहित सभी मंचाशीन अतिथि निचे जमीन में बैठ कार्यकर्ता सहायिका एवं मितानिनों क़े द्वारा आयोजित गीत नाटक क़े कार्यक्रम देखा व सुना।

CG Politics : मंत्री मोहन मरकाम ने अपने चिरअंदाज में कुछ सवाल किया सही जवाब देने वालों को पुरसस्कृत भी किया कार्यक्रम में 20 मितानिन एवं 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को कोरोना वारियर्स मानते हुए शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया

CG Politics : जिनमें पिलाराम पांडे, फूलवती नेताम, छनबाई, राम कुमारी, फूलकुन्ति, बिराजो, मैनी बाई, पियम दुर्गा, विजया देवांगन, राजेंद्र मरई मिना नेताम, रीता नेताम, विमला नेताम पदमनी वैष्णव कमीतला यादव एजेंद्री सेठिया चन्द्रकला मरकाम, छबीला पांडे रुपनवती एल्मा, अजीजा जागीरदार, कमलबती देवांगन, मनीषा चक्रवर्ती, सीमा मंडल, हिरौन्दी कौशिक, ज्ञानेश्वरी सोनी, सुनीता नाग, हिना सोनी, आनंदबती सोनी, ममता दास, लक्ष्मी नायक, राधा पुजारी इंद्रा बैध कुंती शार्दुल अक्तिदई, सीमा संतकुमारी सूर्यवंशी सविता नेताम सविता नेताम, चंचला बघेल, लक्ष्मी मानिकपुरी शामिल रहे।कार्यक्रम पश्चात भोजन कि व्यवस्था भी रखी गयी थी। कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र क़े लगभग 5 हजार महिलाओं ने शिरकत किया।

Leave a Comment