CG Police Transfer: इस जिले के 43 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर, जारी हुआ आदेश, यहां देखें पूरी List

CG Police Transfer 2025: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल! बलौदाबाजार जिले के 43 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर, जारी हुआ आदेश, यहां देखें पूरी लिस्ट (Chhattisgarh Talk)
CG Police Transfer 2025: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल! बलौदाबाजार जिले के 43 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर, जारी हुआ आदेश, यहां देखें पूरी लिस्ट (Chhattisgarh Talk)

CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। एक साथ 86 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है। तो आइए देखें किसे कहां की जिम्मेदारी मिली…


बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की नई पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता (IPS Bhawna Gupta) ने कार्यभार ग्रहण करते ही जिले में प्रशासनिक हलचल तेज कर दी है। उन्होंने मंगलवार को 43 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया, जो न सिर्फ संख्या में बड़ा है बल्कि यह बताता है कि अब जिले की पुलिसिंग में बदलाव की बयार चल पड़ी है।

यह आदेश कई मायनों में खास है, क्योंकि यह फील्ड परफॉर्मेंस, पेंडिंग केसों की स्थिति, महिला सुरक्षा, सायबर क्राइम कंट्रोल, और थानों में जवाबदेही के नए मानकों पर आधारित है।


SP भावना गुप्ता का नया एक्शन प्लान: पुलिस में जवाबदेही और तकनीकी दक्षता की होगी नई शुरुआत

कुछ ही दिनों पहले रायगढ़ से ट्रांसफर होकर बलौदाबाजार आईं तेजतर्रार IPS अधिकारी भावना गुप्ता (SP Bhawna Gupta) ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि जिले में सुस्त और लापरवाह पुलिसिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब उन्होंने अपने पहले आदेश से इस सोच को जमीनी हकीकत में तब्दील करना शुरू कर दिया है।

IPS Bhavna Gupta की एंट्री से माफिया नेटवर्क में खलबली, अपराध पर कसेंगी शिकंजा?

किसे कहां भेजा गया?

क्रम नाम व पदनाम वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
1 सउनि अश्वनी कुमार पड़वार रक्षित केंद्र बलौदाबाजार प्रभारी पुलिस चौकी बया
2 सउनि संजीव राजपूत सायबर सेल बलौदाबाजार थाना हथबन्द
3 सउनि नवीन शुक्ला पुलिस चौकी बया सायबर सेल बलौदाबाजार
4 मनीष कुमार वर्मा थाना हथबंद रक्षित केन्द्र बलौदाबाजार पदस्थ कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय रीडर-01 शाखा संबद्ध
5 प्र.आर. 63 मो. अरशद खान थाना पलारी सायबर सेल बलौदाबाजार
6 प्र.आर. 66 नरेश खुंटे रक्षित केन्द्र बलौदाबाजार थाना पलारी
7 प्र.आर. 77 नवीन कुरें रक्षित केंद्र बलौदाबाजार कार्यालयीन आदेश क्रमांक वपुअ/बभा/स्था/एम-2446/2025 दिनांक 20.04.2025 में आंशिक संशोधन करते हुए थाना अजाक के स्थान पर थाना सुहेला
8 प्र.आर. 124 टीकम मारकण्डे रक्षित केन्द्र बलौदाबाजार पुलिस नियत्रंण कक्ष बलौदाबाजार संबद्ध
9 प्र.आर. 159 संत कुमार बिंझवार पुलिस सहायता केन्द्र हिरमी पुलिस चौकी बया
10 प्र.आर. 217 प्रदीप शुक्ला रक्षित केंद्र बलौदाबाजार थाना सिमगा
11 प्र.आर. 221 दयाराम बांधे थाना कसडोल रक्षित केंद्र बलौदाबाजार
12 प्र.आर. 225 देवेन्द्र कुमार देवांगन पुलिस चौकी गिरौदपुरी थाना कसडोल
13 प्र.आर. 302 इतवारी राम वर्मा रक्षित केंद्र बलौदाबाजार थाना भाटापारा ग्रामीण
14 प्र.आर. 31 राजेश कुमार चन्द्राकर सायबर सेल बलौदाबाजार थाना पलारी
15 आर. 37 पारस साहू रक्षित केंद्र बलौदाबाजार यातायात शाखा भाटापारा
16 आर. 295 प्रमोद कुमार पटेल रक्षित केंद्र बलौदाबाजार थाना भाटापारा शहर
17 आर. 411 पारसनाथ पैकरा रक्षित केंद्र बलौदाबाजार कार्यालय पुलिस अधीक्षक रीडर-01 शाखा संबद्ध
18 आर. 421 यमुनेश वर्मा रक्षित केंद्र बलौदाबाजार कार्यालय पुलिस अधीक्षक शिकायत शाखा संबद्ध
19 आर. 426 कुमार सिंह ध्रुव पुलिस चौकी गिरौदपुरी थाना सुहेला
20 म.आर. 491 अहिल्या वर्मा सायबर सेल बलौदाबाजार रक्षित केंद्र बलौदाबाजार
21 आर. 541 केशव कुमार भट्ट थाना कसडोल सायबर सेल बलौदाबाजार
22 आर. 551 विरेन्द्र सिंह जांगड़े रक्षित केंद्र बलौदाबाजार थाना अजाक
23 आर. 560 गोपाल प्रसाद पाल सिटी कोतवाली बलौदाबाजार रक्षित केन्द्र बलौदाबाजार पदस्थ कर कार्यालय पुलिस अधीक्षक समाधान सेल एवं शिकायत शाखा संबद्ध
24 आर. 569 रामनाथ पैकरा सायबर सेल बलौदाबाजार थाना सुहेला सीसीटीएनएस कार्य हेतु
25 म.आर. 639 कुर्वरिया पैकरा पुलिस चौकी गिरौदपुरी थाना लवन
26 आर. 654 कार्तिकेश्वर कश्यप पुलिस चौकी गिरौदपुरी यातायात शाखा कसडोल
27 आर. 661 चन्द्रभानू यादव पुलिस चौकी बया थाना भाटापारा ग्रामीण पदस्थ कर पुलिस सहायता केन्द्र निपनिया संबद्ध
28 आर. 687 चमन कुमार मिथलेश सिटी कोतवाली बलौदाबाजार सायबर सेल बलौदाबाजार
29 आर. 727 बिरबल प्रसाद पंकज रक्षित केंद्र बलौदाबाजार थाना हथबन्द
30 आर. 730 बसंत पन्ना रक्षित केंद्र बलौदाबाजार थाना सिमगा
31 आर. 738 लक्ष्मेश्वर पटेल रक्षित केंद्र बलौदाबाजार कार्यालय पुलिस अधीक्षक एसआरसी शाखा संबद्ध
32 आर. 740 विनोद कुमार वर्मा सायबर सेल बलौदाबाजार थाना सिमगा
33 आर. 757 कमलेश्वर कुमार बर्मन रक्षित केंद्र बलौदाबाजार थाना गिधौरी
34 आर. 763 त्रिलोचन ध्रुव रक्षित केंद्र बलौदाबाजार सिटी कोतवाली बलौदाबाजार
35 आर. 831 व्यासनारायण कोसले रक्षित केंद्र बलौदाबाजार थाना भाटापारा ग्रामीण
36 आर. 861 नंदकुमार मरकाम पुलिस सहायता केंद्र हिरमी पुलिस चौकी सोनाखान
37 आर. 876 भूपेन्द्र यादव रक्षित केंद्र बलौदाबाजार यातायात शाखा सिमगा
38 आर. 890 शंकरलाल नेताम रक्षित केंद्र बलौदाबाजार थाना कसडोल
39 आर. 973 अजय यादव थाना सुहेला सायबर सेल बलौदाबाजार
40 म.आर. 989 नेहा तिवारी रक्षित केंद्र बलौदाबाजार सायबर सेल बलौदाबाजार
41 आर. 719 त्रिलोक चंद साहू रक्षित केंद्र बलौदाबाजार सिटी कोतवाली बलौदाबाजार
42 आर. 555 भेटनारायण सिन्हा सायबर सेल बलौदाबाजार पुलिस चौकी करहीबाजार
43 आर. 212 रामभक्त कुमार रक्षित केंद्र बलौदाबाजार सिटी कोतवाली बलौदाबाजार

तबादले की पूरी सूची में क्या है खास?

  • 43 नाम शामिल
  • थानों के अलावा यातायात, रक्षित केंद्र, पुलिस लाइन और शाखा कार्यालयों में बदलाव
  • कुछ को प्रमोशन के आधार पर नई जिम्मेदारी
  • कुछ को अनुशासनात्मक समीक्षा के बाद बदला गया

SP भावना गुप्ता ने क्या कहा?

IPS भावना गुप्ता ने जारी किया समाधान सेल: “समाधान सेल” एक खास सिस्टम है जिसके जरिए कोई नागरिक अपनी या जनता से जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकेगा। अपराथ या अपराधियों से जुड़ी शिकायत के लिए लोगों को एक टॉल फ्री नंबर भी दिया गया है टॉल फ्री नंबर है 94792 20392। इस नंबर पर कॉल या मैसेज कर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बलौदाबाजार पुलिस 24X7 इस नंबर पर उपलब्ध रहेगी। इस पूरे सिस्टम की निगरानी पारदर्शी तरीके से हो इसके लिए जिला पुलिस कार्यालय इसकी निगरानी करेगा।

दुर्ग भिलाई में मॉक ड्रिल LIVE: जानिए क्या करें सायरन बजने पर, प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

समाधान सेल केवल एक तकनीकी सुविधा नहीं है, बल्कि यह पुलिस और जनता के बीच भरोसे की मजबूत कड़ी बनेगी। जब आम नागरिक पुलिस पर भरोसा करेगा तब ही अपराध पर लगाम लगाना संभव होगा। यह व्यवस्था पारदर्शिता और जवाबदेही का प्रतीक बनेगा. इस सेल में काम करने के लिए विशेष प्रशिक्षित टीम गठित की गई है, जो प्राप्त होने वाली हर शिकायत पर गंभीरता से कार्य करेगी। अपराध की सूचना देने वाले नागरिक की गोपनीयता सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिकता होगी : IPS भावना गुप्ता, एसपी, बलौदाबाजार

समाधान सेल की खासियत?

  • 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 काम करेगा।
  • शिकायतकर्ता कॉल या व्हाट्सएप दोनों माध्यमों से शिकायत कर सकते हैं।
  • अपराध और अपराधियों की सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रहेगी।
  • अवैध गतिविधियों पर 24 घंटे में कार्रवाई होगी।
  • सामान्य शिकायतों पर 72 घंटे की समय सीमा में एक्शन लिया जाएगा।
  • आम जनता और पुलिस के बीच सीधा संवाद और भरोसे का माहौल बनाया जाएगा।
  • भविष्य में जनता से मिले सुझावों के आधार पर कार्ययोजना को और अधिक प्रभावशाली बनाई जाएगा।

क्या बदलेगी जिले की पुलिसिंग की तस्वीर?

इस तबादले से न केवल विभागीय संतुलन की दिशा में काम हुआ है, बल्कि यह साफ संकेत है कि अब काम करने वालों को ही फील्ड मिलेगा। आम जनता को पुलिस से बेहतर व्यवहार, त्वरित प्रतिक्रिया और न्याय की उम्मीद है, और यह नई टीम उसी दिशा में पहला कदम मानी जा रही है।


📢 आपके पास भी कोई जानकारी या शिकायत है?
संपर्क करें: chhattisgarhtalk@gmail.com | 9111755172


व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now

  • विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9111755172

-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)

ट्रैफिक पुलिस बनी वसूली एजेंसी: टोकन दिखाओ, चालान से बचो! जानिए इस गुप्त वसूली खेल की सच्चाई!

Exclusive News: टोकन सिस्टम अवैध वसूली की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप! एक्शन में बलौदाबाजार कप्तान (SP), लेकिन क्या बच निकलेंगे बड़े खिलाड़ी?

कृषि योजनाओं का लाभ चाहिए? बिना देरी के कराएं फार्मर रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया!


आप किस जेनरेशन का हिस्सा हैं? जानिए हर पीढ़ी की विशेषताएँ और योगदान

छत्तीसगढ़ टॉक की खबर का बड़ा असर: कलेक्टर ने बनाई जांच समिति, जल संकट से जूझते ग्रामीणों की आवाज बनी छत्तीसगढ़ टॉक!

error: Content is protected !!