Rajnandgaon News/ नेमिष अग्रवाल: कुल 12 वाहनो पर एमव्हीएक्ट की कार्यवाही कर वसुली गई 3600/-रू0 का समन शुल्क
धारा 151 जा0फौ0 के तहत 01 प्रकरणों पर 01 व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही
01 गिरफ्तारी वारंटी को पकड़कर किया गया न्यायालय पेश
आगामी होली त्यौहार, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव शमोहित गर्ग के निर्देश पर अति पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशिष कुंजाम के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सी0आर0 चन्द्रा द्वारा क्षेत्र में अपराध के रोकथाम हेतु एवं अगामी होली त्यौहार एवं लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्र में अपने टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर, अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी डोंगरगढ़ सी0आर0 चन्द्रा के नेतृत्व में शहर में अछोली चौक के पास वाहन चेकिंग पाईंट लगाकर वाहनों को चेक किया गया चेकिंग दौरान मोटर व्हीकल एक्ट का उलंघन करना पाये जाने से कुल 12 वाहनों पर कार्यवाही कर 3600/-रू0 समन शुल्क ली गई है।
इसे भी पढ़े- एक दाउ ने दूसरे दाउ की खोली पोल, कांग्रेस में कार्यकर्ताओं को नही मिलता तब्बजो, सूरेश दाउ ने निकली भड़ास
शहर में शांति भंग करने एवं संज्ञेय अपराध की घटित होने की अंदेशा पर 01 व्यक्ति के विरूद्ध धारा- 151, 107, 116(3) जा0फौ0 की कार्यवाही किया गया है एवं माननीय न्यायालय से जारी 01 आरोपी गिरफ्तारी वारंटी को पकड़कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।