Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

CG News : चोरी की घटना से परेशान हैं कोसमसरा के ग्रामीण, कसडोल थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन जानिए

Img 20231105 Wa0020

CG News : चोरी की घटना से परेशान हैं कोसमसरा के ग्रामीण, कसडोल थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन जानिए

Chhattisgarh Talk / Baloda Bazar : छत्तीसगढ़ राज्य के बलौदाबाजार जिला के ग्राम कोसमसरा से आज दर्जनभर से ज्यादा ग्रामीण कसडोल थाना पहुँचे। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से शिकायत पत्र देते हुए बताया कि विगत दो माह से गांव में लगातार चोरी की घटना हो रही है अब तक 6 लोगो के घर और दुकान में चोरी हो चुकी है जिससे ग्रामीण बहुत परेशान हैं और भय का माहौल है। पीड़ित रामअवतार ध्रुव ने बताया कि गांव में प्रतिदिन चोरी की वारदात हो रही है आसामाजिक प्रवित्ति बढ़ती जा रही है आज मेरे घर अंदर रखी कार पर तोड़फोड़ किया गया और मेरी नानी के साथ मारपीट करने की कोशिश किया गया जिससे पूरे गांव के लोग आक्रोशित है जिसको लेकर आज रविवार को थाना पहुंचे है। यदि कार्यवाही होती है तो हम सब थानादार के शरण में है और कार्यवाही नही होती है तो ऊपर तक जाएंगे। troubled by theft incident

ध्रुव ने आगे बताया कि लगभग दो माह से चोरी हो रही है बीते 2 अक्टूबर को शुभम स्वीट्स के गोदाम से लगभग 70 से 80 हजार की सामान चोरी हुआ। साथ ही 5 अक्टूबर को शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कोसमसरा में सी. सी टीवी कैमरा की चोरी हुई इसके अलावा 5 अक्टूबर को ही मां सरस्वती शिशु मंदिर कोसमसरा में ताला तोंडा गया है एवं चोरी का प्रयास, नवरात्रि के अंतिम दिवस के दिन बालक दास के यहां नगद कैश व गहना चोरी हुआ। चोरी का सिलसिला यही नही थमा 3 नवम्बर की रात गांव के प्रीतम दास यहां कैश व गहना व फ्रीज की चोरी हुई।

राम अवतार वर्मा के घर में रखी कार पर तोड़फोड़ किया गया एवं जानलेवा हमला किया गया। इसके साथ-साथ गांव एवं आसपास झगड़ा लडाई मारपीट शराब पिकर हुडदंग घरों के बाहर लगे बत्ती चोरी के अलावा छोटी-बड़ी घटनाएं लगातार हो रही है। ये सब चोरी की घटना होने का मुख्यकारण हैं कोसमसरा में अवैध रूप से फलफूल रहा शराब जिसको पीकर लोग गलत कामों को अंजाम दे रहे हैं। वही इस मामले पर थाना प्रभारी लखेश्वर केवट ने जल्द जांच कर उचित कार्यवाही करने की आश्वासन दिया है। troubled by theft incident

 

Leave a Comment