CG News : इन्शानियत हुआ शर्मशार! पैदा होते ही बच्ची को झाड़ियों मे फेका आखिर कलयुगी जानवर कौन?
Chhattisgarh Talk / हेमंत पटेल/ बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सरसींवा थाना का एक मामला सामने आया है मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है जिसमे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक नवजात शिशु जिसका जन्म होते ही उसको काँटों की झाड़ियों मे फेक दिया सरसींवा के पंचायत भवन समीप पानी टंकी के आस-पास नवजात शिशु को फेक दिया गया इसकी जानकारी तब हुई जब छबि लाल बरेठ अपने मोबाइल से बाते करते हुए टहल रहा था तभी छबि लाल बरेठ को एक नवजात शिशु की रोने का आवाज सुनाई दिया तब उसने अपने मोबाइल से ध्यान हटाकर सुनने पर उसको सचमुच लागा की कोई नवजात रो रही है
तभी जब नजदीक जाकर देखा तो उसके आँखों को विश्वास नहीं हुआ उसने देखा की एक नवजात को किसी अज्ञात जानवर रूपी इंसान ने काँटों के बिच फेक दिया है तब उसने इंसानियत दिखाते हुए सबसे पहले पुलिस थाना सरसीवा को मोबाइल के माध्यम से सूचना दी उसने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक नवजात शिशु को यहां फेंक दिया है तभी आनंद फानन में पुलिस थाना सरसींवा के स्टाफ ने वहां घटना स्थल पर जाकर नवजात शिशु को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसींवा में इलाज के लिए ले गए
इसके बाद सहायक चिकित्सक मुकेश साहू और स्टाफ नर्स के द्वारा उपचार किया गया बेहतर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सरसींवा ने रायगढ़ के जिला चिकित्सालय मैं बच्ची को रेफर किया गया अभी शिशु की हालत बेहतर बताई जा रही है थाना प्रभारी सरसीवा टीकाराम खटकर द्वारा बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ IPC की धारा 317 अपराध पंजी बध कर लिया गया है मामला की छानबीन चल रही है अभी शिशु के बारे में कोई जानकारी नहीं साथ ही साथ उसके परिवार जानकारी नहीं है
“छबि लाल बरेठ का कथन”
मैं सरसीवां में रहता हूं खेती किसानी का काम करता हूं कि आज दिनांक 6 नवंबर की शाम करीबन 06.40 बजे मैं उप स्वास्थ्य केन्द्र के बलग बधवा पार साईड फोन में बात करते टहल रहा था उसी दौरान बच्चे की रोने की आवाज आई तो मैं जाकर देखा की एक नवजात बच्चा रो रहा था
और वहां पर कोई नहीं था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेंक कर भाग गया था नवजात बच्चा लवारिस हालात में पडा था फिर मैं पुलिस स्टेशन सरसीवां फोन किया जहां से तुरंत पुलिस वाले आये और बच्चे का उपचार के लिए सरकारी अस्पताल सरसीवां लेकर गये जहां बच्चे का प्राथमिक उपचार बाद डाक्टर साहब द्वारा बच्चे का उचित ईलाज हेतु रायगढ रिफर किया गया है मैं अज्ञात आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करता हूं कार्यवाही चाहता हूं ।