Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

CG News : आबकारी विभाग 275 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब पकड़ी लेकिन आरोपी पकडने में नाकाम साबित हुई नही पकड़ पाए आरोपियों को

Img 20231029 Wa0038

CG News : आबकारी विभाग 275 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब पकड़ी लेकिन आरोपी पकडने में नाकाम साबित हुई! नही पकड़ पाए आरोपियों को

आबकारी विभाग बलोदाबाजार की कार्यवाही, आबकारी वृत्त कसडोल

Chhattisgarh Talk / चंद्रकांत वर्मा : बलौदाबाजार जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार सर द्वारा जिले में अवैध मदिरा निर्माण ,विक्रय, परिवहन करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देशों के परिपालन में एवम जिला आबकारी अधिकारी श्री एल के गायकवाड सर के मार्गदर्शन में 28 अक्टूबर शनिवार को 02 प्रकरण कायम किए.

आबकारी विभाग को सूचना मिली की ग्राम कुम्हारी के पास पथरी साबरिया डेरा में तालाब किनारे भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जाता है तथा डेरे एवम आसपास के क्षेत्रों में इसको विक्रय किया जाता है. सूचना की पुष्टि होने पर टीम के साथ पथरी में पहुंचे वहा डेरा के बाहर तालाब में जूट के बोरे एवम पॉलीथीन की बड़ी झील्लीयों में महुआ लाहन को पानी में सड़ने के लिए डाला गया है महुआ लाहन की कुल मात्रा लगभग 1800 किलो ग्राम एवम 01पीले तथा 02 सफेद रंग के प्लास्टिक के जरीकेन मे प्रत्येक में 15-15 लीटर भरकर रखा गया 45 लीटर कच्ची महुआ शराब को बरामद किया गया कच्ची महुआ शराब को कब्जा आबकारी लेकर महुआ लाहन का विधिवत नष्टीकरण किया गया.

भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब

सूचना प्राप्त हुई की ग्राम हसुवा में गांव के बाहर स्थित जोक नदी के किनारे में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बनाने के लिए महुआ लाहन को सड़ने डाला गया है एवम बड़े पैमाने पर कच्ची महुआ शराब बनाई जा रही हैं सूचना के आधार पर बताए हुए स्थान में पहुंचकर विधिवत तलाशी ली गई तलाशी में नदी के किनारे 04 चढ़ी हुई भट्टी जिनसे महुआ शराब बनाया जा रहा था एवम वहा पर 10 प्लास्टिक जरीकीन प्रत्येक में भारी 15-15लीटर एवम 08सफेद रंग की पॉलीथिन प्रत्येक में 10-10 लीटर कुल मात्रा 230 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा सफेद रंग के पॉलीथिन के अंदर महुआ लाहन को भरकर नदी के पानी के अंदर सड़ने के लिए डाला गया था महुआ लाहन की मात्रा लगभग 300 किलो ग्राम को बरामद किया गया कच्ची महुआ शराब को कब्जा आबकारी लेकर महुआ लाहन को विधिवत नष्टिकरण किया गया है l

उक्त दोनों प्रकरणों में कुल 275 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 2100 किलो ग्राम महुआ लाहन को जब्त कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क)(च ) 34(2) का , प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया हैl

कायम प्रकरण – 02 वृत्त कसडोल! जप्त मदिरा – 275 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब एवं 2100किलो ग्राम महुआ लाहन! आरोपी : अज्ञात

आरोपियों की पतासाजी की जा रही है  उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विपिन पाठक , मनराखन नेताम और आबकारी प्रधान आरक्षक सूर्यकांत वर्मा , मिर्जा जफर बेग नगर सैनिक दुर्गा ध्रुव,दुर्गेश्वरी कुर्रे, शीतल यादव ,तामेश्वर ध्रुव तथा ड्राइवर रामदुलार पटेल का विशेष योगदान रहाl

Leave a Comment