CG News :  नाराजगी!! सुबह पोटा केबिन के बालिकाओं ने दीवार फांदकर पहुंचे अधीक्षिका के निवास पढ़िये क्या है मामला

CG News :  नाराजगी!! सुबह पोटा केबिन के बालिकाओं ने दीवार फांदकर पहुंचे अधीक्षिका के निवास पढ़िये क्या है मामला

अधीक्षिका के निलबंन रोकने एसडीएम से गुहार. समझाईश के बाद लौटे पोटा केबिन

Chhattisgarh Talk / बचेली :  विगत कुछ दिनों पूर्व अनियमितता की शिकायत के बाद बचेली एसडीएम द्वारा पोटा केबिन मांझी पारा के अधीक्षिका दीपमाला वेक को निलंबित कर दिया गया था। निलंबन के विरोध में पोटा केबिन की छात्राओ ने मोर्चा खोल दिया है। रविवार को वे आवासीय विद्यालय के सामने धरने पर बैठ गई । जिसके बाद शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के समझाइश के बाद सभी छात्राये शांत तो हुई पर सोमवार तड़के पोटा केबिन की दीवार फांदकर बचेली स्थित , एसडीएम कार्यालय पहुंची। इस दौरान छात्राओ के गायब होने से पोटा केबिन में हड़कंप मच गया सभी बच्चो की तलाश में जुट गए।

इतने में सूचना मिली कि सभी 20 से 30 छात्राएं निलंबित अधीक्षिका के निवास पर पहुंचकर वापस आने की मांग कर रही थी। छात्राओं की मांग है कि निलंबित अधीक्षिका को वापस पोटाकेबिन में पदस्थ किया जाए।

इस दौरान मौजूद बीआरसी आर सी नागेश, बीईओ डी आर ध्रुव , डीएमसी एस एल सोरी ने छात्राओं से चर्चा की । अध्ययनरत 358 छात्राओं के लिए मात्र 7 शिक्षक है इसी कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है जल्द से जल्द और शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी।