Baloda Bazar CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बटन दबाकर किया कृषक उन्नति योजना का शुभारंभ, बलौदाबाजार जिले के डेढ़ लाख से अधिक किसानों के खाते में 799 करोड़ 66 लाख रुपये अन्तरित, किसानों को सबसे ज्यादा आदान सहायता राशि देने का काम कर रही हमारी सरकार- राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा
- राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा कृषक उन्नति योजना का शुभारंभ एवं आदान सहायता राशि अंतरण कार्यक्रम में हुए शामिल
- मुख्यमंत्री साय बलौदाबाजार जिले के 1 लाख 56 हजार किसानों को आज ऑलनाइन ट्रांसफर 799 करोड़ 66 लाख राशि
Baloda Bazar CG News: बलौदाबाजार जिले के लोगों की इस बार की होली में दीवाली के रूप में मनाने जा रहे। रविवार को महतारी वंदन योजना के तहत जिले के 3 लाख 30 हजार महिलाओं के खाते में 33 करोड़ रुपए आने के बाद अब धान खरीदी की अंतर की राशि से बलौदाबाजार गुलजार रहंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा किसान भाइयों के लिए आज का दिन गौरव का दिन हैं, आज का दिन इतिहास में लिखा जाएगा याद किया जाएगा आज वो छण हैं जो किसानों की तकदीर बदल रही हैं, पूरे राष्ट्र मे यह छत्तीसगढ़ पहला प्रदेश हैं जहाँ के किसानों के लिए इतना कुछ किया है
Baloda Bazar CG News: बलौदाबाजार जिले के 1 लाख 56 हजार किसानों के खाते में 799 करोड़ 66 लाख रुपए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल किसानों को बोनस राशि वितरण समारोह में राजस्व व आपदा प्रबंधन और खेलकूद मंत्री टंक राम वर्मा बलौदाबाजार स्पोर्ट्स स्टेडियम में उपस्थित रहे और किसानों को संबोधित किए।
Baloda Bazar CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को कृषक उन्नति योजना का शुभारंभ एवं आदान सहायता राशि का अंतरण बालोद जिले में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में किया। कृषक उन्नति योजना के तहत जिले के 1 लाख 56 हजार 713 किसानों के बैंक खाते में लगभग 799 करोड 66 लाख रुपये डीबीटी के माध्यम से आदान सहायता राशि का अंतरण किया गया। बलौदाबाजार स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। मुख्य कार्यक्रम से जिला मुख्यालय एवं जनपद मुख्याल वर्चुअली जुड़े थे।
Baloda Bazar CG News: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक एवं गौरवपूर्ण है जिसमे किसानों को आदान सहायता के रूप में बड़ी राशि का अंतरण किया गया है। किसानों में उत्साह और खुशी का माहौल है। किसानों की चिंता करते हुए हमारी सरकार ने मोदी की गारण्टी के तहत एक और गारण्टी पूरी की है। इस गारण्टी के पूरे होने से अब किसानों को सबसे आदान सहायता राशि देने में हमारी सरकार सबसे आगे है। पूरे प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि दिखाई दे रहा है।
मंत्री @tankramvermabjp बोले- #किसान भाइयों के लिए आज का दिन गौरव का दिन हैं, आज का दिन इतिहास में लिखा जाएगा याद किया जाएगा। वो छण हैं जो किसानों की तकदीर बदल रही हैं, पूरे #राष्ट्र मे यह #छत्तीसगढ़ पहला प्रदेश हैं जहाँ के किसानों के लिए इतना कुछ किया है@PMOIndia #Chhattisgarh pic.twitter.com/t3Q8DKhDP9
— Chhattisgarh Talk (@ChhatisgarhTalk) March 12, 2024
Baloda Bazar CG News: उन्होंने कहा कि पिछले 10 मार्च को ही प्रदेश के लगभग 70 लाख महिलाओं के खाते में एक- एक हजार रुपये महतारी वंदन योजना की पहली किश्त का अंतरण किया गया है। उन्होंने कहा कि किसान आदान सहायता राशि का बेहतर उपयोग करें। बड़े काम पूरा करने में खर्च करें। मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को सम्मानित व पुरस्कृत करने के लिए फिर से खेल अलंकरण समारोह की शुरुआत की जाएगी। संभवतः 14 मार्च को समारोह का आयोजन किया जाएगा।
भूमिहीन मजदूरों को आर्थिक सहायता देने के लिए दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना की भी शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुसार भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने तथा विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए सबकी सहभगिता जरूरी है। –टंक राम वर्मा, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन
बाजार विशेषज्ञों का कहना है लगभग 833 करोड़ रुपए से बाजार को बूस्टर डोज मिलने वाला है। बलौदाबाजार शाखा में है किसानों की संख्या 17 हजार 156 है, उन्हें 87 करोड़ 31 लाख 15 हजार 688 रुपए का भुगतान सीधे बैंक खाते में किया जाएगा।
कांग्रेस नेता ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया धन्यवाद
कांग्रेस नेता व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ राज्य किसान की घरती हैं किसानों को आज कृषक उन्नत योजना के तहत अंतर की राशि दी गयी हैं बलौदाबाजार के किसान काफी उत्साहित है और बलौदाबाजार जिले के ग्राम दासरमा के किसान को 14 लाख का चेक वितरण किया गया हैं, किसान के साथ साथ महिलाओ और पूरे क्षेत्र में खुशी का वातावरण हैं, नरेंद्र मोदी जी ने अपने किये वादे को पूरा किया हम बहुत खुश है कांग्रेस पार्टी ने कभी महतारी वंदन योजना का विरोध नही किया है पार्टी अलग अलग है पार्टी चुनाव के दौरान अलग अलग प्रतिक्रिया देते हैं कांग्रेस पार्टी खुश हैं कि किसान और महिलाओं के लिए माननीय नरेंद्र मोदी ने अच्छा काम किया ।
कांग्रेस नेता @RAKESHVERMA_INC बोले- निश्चित रूप से #छत्तीसगढ़ राज्य किसान की घरती है किसानों को आज कृषक उन्नत योजना के तहत अंतर की राशि दी गयी. किसान के साथ साथ महिलाओ और पूरे क्षेत्र में खुशी का वातावरण हैं, @narendramodi ने अपने किये वादे को पूरा किया हम बहुत खुश है@INCIndia pic.twitter.com/l0OjqYm56P
— Chhattisgarh Talk (@ChhatisgarhTalk) March 12, 2024