CG News: भाठापारा गोपालपुर शराब दुकान में बंदुक तानकर लूट, डेढ़ लाख कैश के साथ महंगी शराब लूटकर हुए फरार, दुकान होने के बाद नकाबपोस बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

CG News: भाठापारा गोपालपुर शराब दुकान में बंदुक तानकर लूट, डेढ़ लाख कैश के साथ महंगी शराब लूटकर हुए फरार, दुकान होने के बाद नकाबपोस बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
CG News: भाठापारा गोपालपुर शराब दुकान में बंदुक तानकर लूट, डेढ़ लाख कैश के साथ महंगी शराब लूटकर हुए फरार, दुकान होने के बाद नकाबपोस बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

CG News: भाठापारा गोपालपुर शराब दुकान में बंदुक तानकर लूट, डेढ़ लाख कैश के साथ महंगी शराब लूटकर हुए फरार, दुकान होने के बाद नकाबपोस बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

किशोर महंत/कोरबा न्यूज़: बंदुक की नोक पर नकाबपोश बदमाशों ने शराब दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि तीन नकाबपोश पहले तो एक-एक कर दुकान के अंदर घुसे, फिर काउंटर बैठे स्टाफ पर बंदुक तानते हुए कैश और महंगी शराब की लूटकर फरार हो गये। लूट की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

CG News: लूट की ये वारदात दर्री थानाक्षेत्र के भाठापारा गोपालपुर अंग्रेजी शराब दुकान की है। जानकारी के मुताबिक भाठापारा गोपालपुर मार्ग में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान में 3 नकाबपोश पहुंचे थे रात 10 बजें के लगभग शराब दुकान बंद हहो चुकी थी, ऐसे में उन्होंने चौकीदार को अपने झांसे में लिया। चौकीदार अजय केवट ने बताया कि शराब दुकान बंद होने के बाद एक युवक पीछे की तरफ से आया। उसने अपने चेहरे पर गमछा बांधा हुआ था। युवक शराब देने की जिद करने लगा, इस दौरान पीछे से 2 युवक और आए और बंदुक सीधे उसकी कनपटी पर लगा दिया। इसके बाद तीनों आरोपी दुकान के अंदर घुस गए और काउंटर में रखे डेढ़ लाख रुपए नगद के साथ ही महंगी अंग्रेजी शराब भी लूटकर ले गए।

इसे भी पढ़े- पूरे राष्ट्र में छत्तीसगढ़ पहला प्रदेश हैं जहाँ किसान खुश हैं, दुनिया की सबसे बड़ी गारेंटी जिसे कहते हैं मोदी की गारेंटी- कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा

CG News: दुकान के स्टाफ के मुताबिक तीनों बदमाशों ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था, जिससे उनकी पहचान नही हो सकी है। लूट की वारदात के बाद तीनों आरोपी बाइक से फरार हो गये। दर्री थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि तीनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है।

CG News: आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि वे बदमाश किस तरफ भागे हैं, इस बात का पता चल सके। दर्री पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर फरार लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।