Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

CG Naxal: बिना सुरक्षा के घूर नक्सली क्षेत्र के दौरे पर निकले विधायक जनक ध्रुव,बोले- मेरे रहने की व्यवस्था नहीं, सुरक्षाकर्मियों को कहां रखूं?

CG Naxal: बिना सुरक्षा के घूर नक्सली क्षेत्र के दौरे पर निकले विधायक जनक ध्रुव,बोले- मेरे रहने की व्यवस्था नहीं, सुरक्षाकर्मियों को कहां रखूं?
CG Naxal: बिना सुरक्षा के घूर नक्सली क्षेत्र के दौरे पर निकले विधायक जनक ध्रुव,बोले- मेरे रहने की व्यवस्था नहीं, सुरक्षाकर्मियों को कहां रखूं?

लतीफ मोहम्मद/गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ के विधायक ने प्रशासन पर अनदेखी करने का आरोप लगाया हैं।प्रशासन से नाराज बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव अपनी सुरक्षा व्यवस्था को नाहनबीरी मैनपुर निवास में छोड़कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कई ग्रामो में जनसम्पर्क के लिए निकल गए हैं, जिसकी जानकारी लगते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है। दरअसल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई इलाके काफी घोर नक्सली क्षेत्र हैं साथ ही काफी संवेदनशील क्षेत्रों में माना जाता है। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने घूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर निकलने से पहले मैनपुर लोक निर्माण विभाग के सामने पत्रकारों से चर्चा किया।

आवास उपलब्ध कराने कई बार मांग कर चुका

जनक ध्रुव ने कहा कि विधानसभा चुनाव हुए तीन माह हो चुके हैं। शासन प्रशासन को देवभोग में आवास उपलब्ध कराने कई बार मांग कर चुका हूं, लेकिन अब तक आवास उपलब्ध नहीं कराया गया है। मैनपुर नाहनबिरी स्थित अपने आवास में मेरे द्वारा स्वंय के खर्चा से सुरक्षा व्यवस्था करवाया हूं।

इसे भी पढ़े- शिकायत के बाद भी नहीं थम रहा हैं अवैध उत्खनन का खेल, चेन माउंटेन से हाईवा कर रहा लोड, काम को रोका तो रॉयल्टी रोकने की धमकी दे डाली

मेरे स्वंय के रहने की व्यवस्था नहीं-जनक ध्रुव

उन्होंने कहा कि मेरे पास देवभोग में आवास की व्यवस्था नहीं है। मेरे स्वंय के रहने की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में मैं अपने सुरक्षाकर्मियों को कहां रखूंगा। इस मामले में कई बार प्रशासन को अवगत करा चुका हूं। विधायक जनक ध्रुव ने कहा मैं विपक्ष का विधायक हूं, शायद इसीलिए सरकार मेरी सुरक्षा और रहने के लिए निवास की व्यवस्था नहीं कर रही है।

100 किलोमीटर दूर आना पड़ता है

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र बहुत बड़ा है। देवभोग क्षेत्र के लोगों को मुुझसे मुलाकात करने के लिए 100 किलोमीटर दूर आना पड़ता है।सरकार और प्रशासन मुझे व्यवस्थापिका का हिस्सा ही नहीं मानती, इसलिए सुविधा नहीं दे रही है।

क्या कहते हैं मैनपुर एसडीओपी

इस सबंध में चर्चा करने पर मैनपुर एसडीओपी पुलिस बाजीलाल सिंह ने बताया कि विधायक जनक ध्रुव को पुलिस प्रशासन ने प्रर्याप्त सुरक्षा प्रदान किया है, लेकिन आवास उपलब्ध कराना जिला प्रशासन का काम है। उनके सुरक्षाकर्मी थाने में पहुंचकर जानकारी दिए हैं।

Leave a Comment