CG Naxal: नक्सलियों के लगाए आईईडी (IED) की चपेट में आया मासूम, ग्रामीण के पैर के उड़े चिथड़े
विशाल गोस्वामी/बीजापुर: छत्तीसगढ़ में फिर एक बार नक्सलियों का शिकार बना मासूम, नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बल को निशाना बनाने के लिए लगाए गए आईईडी (IED) की चपेट में ग्रामीण आ गया, जिससे उसके दाएं पैर के चिथड़े उड़ गए. जानकारी के अनुसार, तर्रेम थानाक्षेत्र के तोयानाला के पास घटना हुआ है.
इसे भी पढ़े- तेज तर्रार अधिकारियों को ठेंगा दिखाते अपराधी, पुलिस की कथनी और करनी में दिख रहा फर्क
CG Naxal: पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने घटना की जानकारी देते बताया कि चुटवाई निवासी माड़वी नंदा शौच के लिए गया था, इस दौरान सड़क किनारे लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गया.
CG Naxal: आईईडी के फटने उसका दांया पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई है. युवक को CPRF के फील्ड अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है.