CG missing BOY: अंकित जांगडे रहस्यमय तरीके से लापता, घर से हास्टल के लिए निकला था, पुलिस मामला दर्ज कर तलाश में जुटी -missing Hostel Student in Raigarh 

CG missing Hostel Student: अंकित जांगडे रहस्यमय तरीके से लापता, घर से हास्टल के लिए निकला था, पुलिस मामला दर्ज कर तलाश में जुटी
CG missing Hostel Student: अंकित जांगडे रहस्यमय तरीके से लापता, घर से हास्टल के लिए निकला था, पुलिस मामला दर्ज कर तलाश में जुटी

CG missing BOY: अंकित जांगडे रहस्यमय तरीके से लापता, घर से हास्टल के लिए निकला था, पुलिस मामला दर्ज कर तलाश में जुटी -missing Hostel Student in Raigarh 

CG missing BOY | हेमन्त पटेलरायगढ़: मिठ्ठू मुडा रायगढ़ का रहने वाला 18 वर्ष का युवक लगभग डेढ़ महीने से लापता है,पुलिस और पीड़ित बच्चों के पिता ने छानबीन शुरू कर दी है। छत्तीसगढ के रायगढ़ जिले में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहा रायगढ़ – मिठ्ठू मुडा रायगढ़ का रहने वाला 18 वर्ष का युवक लगभग डेढ़ महीने से लापता है, अंकित जांगड़े नाम का लड़का जोकि मिठ्ठू मुड़ा रायगढ़ का रहने वाला था रहस्मय तरीके से लापता हो गया पिछले माह 30 अप्रैल 2024 से लापता है, घर से निकलते समय अपने माँ को बताया था की वो जहा पढ़ाई करता है वहा हॉस्टल जा रहा, हूं अंकित जांगडे हॉस्टल मे रह कर पढ़ाई कर रहा था।

अंकित जांगडे की माँ ने इस विषय मे 09-05-2024 को अपने जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे उसे ढूंढ़ने के लिए लिखित शिकायत की है.

इसे भी पढ़े- chhattisgarhtalk.com की खबर का हुआ असर, दादागिरी करने वाले पुलिस आरक्षक लोमस साहू को SSP ने किया निलंबित पढ़िए पूरा मामला

CG missing BOY: अंकित जांगडे के हॉस्टल पहुंचने का कोई जानकारी नहीं मिलने पर उनकी मां ने शाम को उसकी माँ ने फोन किया तो उसका नम्बर बंद आया और तब से उसके घर वाले ढूंढ ढूंढ कर परेशान है और अब तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। उसकी माँ ने इस विषय मे 09-05-2024 को अपने जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे उसे ढूंढ़ने के लिए लिखित शिकायत की है.

शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट -fake marksheets Scem in Education Department