Chhattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / कोण्डागांव : जिले के ब्लॉक माकड़ी के ग्राम शामपुर में 16 सितंबर शनिवार को सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण योजना के नौ वर्ष पर विशेष प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि गजेन्द्र राठौड़ विशेष अतिथि ग्राम शामपुर के सरपंच श्रीमती टिकेश्वर नेताम एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामपुर के प्राचार्य अनूप कुमार विश्वास की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
CG Kondagaon Breking News : कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग कोण्डागांव के चिकित्सक राधेश्याम देवांगन ने आयुष्मान भारत योजना पर जानकारी दी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं प्रधानमंत्री अन्न योजना के बारे में खाद्य निरीक्षक हितेश मानिकपुर ने जानकारी प्रदान की। कोण्डागांव के यंग प्रोफेशनल करियर सर्विस के रवि कुमार शर्मा ने स्वरोजगार एवं रोजगार से संबंधित जानकारी प्रदान की। अविनाश रात्रे कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दिया, साथ ही वित्तीय साक्षरता से सूर्य प्रकाश साहू ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा एवं अटल पेंशन योजना पर जानकारी दी।
CG Kondagaon Breking News : कार्यक्रम में मां शारदा लोक कला मंडली, जगदलपुर के कलाकारो द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता, मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, एवं प्रश्न मंच के विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
CG Kondagaon Breking News : कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर श्रीमती बेला रानी विश्वास द्वारा पोषण माह पर जानकारी दी गई। एवं पोषण आहार पर स्टाल के माध्यम से पोषण आहार पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एक रैली भी निकाली गई जिसे शुरजंन आचार्य, अध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ कोण्डागांव एवं प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विभाग के बी एस ध्रुव ने दी गई जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे गए सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को तुरंत पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उड़ान क्रीड़ा एवं युवा विकास संस्थान जिला कोण्डागांव, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शामपुर, एनसीसी कैडेटों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
CG Kondagaon Breking News : कार्यक्रम में श्यामलाल नेताम, अमिताभ मिश्रा, सुकालू मरकाम, भारत मण्डावी, सहदेव सिदार, रश्मि चंद्रवंशी बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामीण जन, एवं छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल कुमार मण्डावी ने किया।