



CG irregularities News : मंडी परिसर के अंदर अनियमिताओं एवं अत्यधिक मूल्य का अंबार! 15000 से भी अधिक लोग निर्वाचन कार्यप्रणाली में लगे हुए
Chhattisgarh Talk / बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है जिसको मद्देनजर रखते हुए पूरे निर्वाचन कार्य प्रणाली की व्यवस्था सामान और बाकी अन्य कार्य प्रणाली की व्यवस्था मंडी परिसर के अंदर बलौदाबाजार में थी जहां पर आप देखा गया कि लगभग 15000 से भी अधिक लोग थे। मतदान दलों के द्वारा कई प्रकार की प्रतिक्रिया मीडिया के सामने आई जिन्होंने बताया गया कि मंडी परिसर के अंदर इतने लोग आए हुए हैं मगर शौचालय की व्यवस्था,खाने-पीने की व्यवस्था और कई प्रकार की व्यवस्था सही नहीं है
और व्यवस्था की ही नहीं गई है और कुछ शौचालय भी है तो उसमें भी पानी की व्यवस्था नहीं है तथा मतदान दलों ने बताते हुए कहा कि हम सुबह से 7:00 बजे से यहां पर आए हुए हैं और अपने गंतव्य स्थान से कैसे और कब और कहां से कितनी दूरी तय करके निकले हैं यह तो राम ही जान मगर यहां पर जो लोग मतदान दलों में और कई तरह के कार्यों में आए हुए हैं उनके लिए खाने-पीने व्यवस्था नहीं है और अपने जेब से पैसा लगाकर खाना खा रहे हैं यहां तक की पानी पीने की भी व्यवस्था नहीं है और पैसे से पानी लेकर पी रहे हैं
शौचालय भी जितने तादाद में लोग हैं उसे तादाद के हिसाब से होनी चाहिए वह भी नहीं है और है तो वहां साधारण तौर पर दिखाई दे रही है इस तरह से उनमें भी अनियमितताएं देखी जा रही है,मंडी प्रांगण के अंदर लगे होटल, दुकान, भोजनालय एवं नशीली पदार्थ भी रखे हुए लोग दिखे जिसमें गुटका पाउच सिगरेट,चाय,गुड़ाखु बिक रहा था इनमें लोगों ने बताया कि हमें भोज्य पदार्थों का जो मूल्य है
वह भी अन्य जगहों से ज्यादा मिला साथ ही साथ गुटखा बड़ी सिगरेट यहां तक की पानी बोतल में भी 5 रूपए 10 रुपए अत्यधिक मूल्य पर मिला इस तरह से देखा गया कि यह कालाबाजारी को प्रस्तुत करता है कि ,,मौका मिला तो वसूल लो,,का अभियान मंडी प्रांगण के अंदर चला और जिस अंदर में ए क्लास अधिकारी से लेकर सभी श्रेणी तक के अधिकारी कर्मचारी जुटे हुए थे और निर्वाचन कार्य प्रणाली में लगे हुए थे।
क्या यह सही था या फिर दुकान वाले जो वहां पर तैनात थे उन्होंने क्या जिला प्रशासन से अनुमति ली थी और इतने बड़े भीड़ की तादाद में इस तरह से जो कालाबाजारी हुआ इसको जिला प्रशासन किस तरह से ध्यान में लेती है पूरी मामले की जानकारी मीडिया के सामने आई है अब देखने वाली बात यहां होगी कि इस पर जिला प्रशासन क्या सोच रखते हैं और क्या करते हैं खबर अभी बाकी है अगले अंक पर जिलाधीश का बयान लेकर खबर पुनः प्रशासन की जाएगी…