CG Health : जन्म से लेकर मृत्यु तक की जानकारी मितानिने घर घर जाकर स्वास्थ्य के प्रति कर रहे जागरूक

CG Health : जन्म से लेकर मृत्यु तक की जानकारी मितानिने घर घर जाकर स्वास्थ्य के प्रति कर रहे जागरूक

Chhattisgarh Talk / बलौदाबाजार : प्रत्येक ग्रामों में छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नयुक्त मितानिन लोग इन दिनों काफी मेहनत कर घर घर पहुंच कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जन्म से लेकर मृत्यु तक की जानकारी को सहेज कर आदान-प्रदान करने की कम कर रही है और इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग को कंधे से कंधे मिलाकर सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने में एक विशेष भूमिका निभा रही है

ग्राम कोलिया के मितानिन सावित्री वर्मा द्वारा जानकारी दिया गया कि ग्राम कोलिया में गठित उठो जागो छत्तीसगढ़ कला अकादमी स्वयं सहायता के समूह एवं बितानियों के सहयोग से विगत वर्षों से चार-पांच वर्षों से समूह द्वारा स्वच्छता अभियान के साथ-साथ शासन के सभी महत्वपूर्ण कार्य टीकाकरण के साथ साथ सुरक्षित प्रसव टी वी कुष्ठ रोगियों के घर घर जाकर इसके लक्षण जांच एवं उपचार के बारे में भी जानकारी देने का कार्य कर रही है टी वी जैसे रोगियों को प्रत्येक दिन घर पहुंच कर दवाई खिलाई जाती है being conscious about health

इस प्रकार मितानीने द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जन्म से लेकर मृत्यु तक की सभी योजनाओं को धरातल स्थल पर लागू करने में एक कड़ी के रूप में कार्य करती है सभी योजनाओं को संचालित करने में एवं लोगों को जागरूक करने में उठो जागो छत्तीसगढ़ कला अकादमी स्वच्छता समूह के सदस्य एवं मितानिन सावित्री देवी वर्मा त्रिवेणी वर्मा बुगाला बाई वर्मा अन्नपूर्णा वर्मा विदा घृतलहरे प्रमिला घृतलहरे जानकी वर्मा तोरण वर्मा सुकृता वर्मा सोन बाई मनहरे कविता नीलम वर्मा ममता मन्हरे विशेष रूप से सक्रिय दिखाई दिए