CG Gariyaband Devbhog News : नुवाखाई जुहार भेंट कार्यक्रम में पहुंचकर आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने आमजनों से भेंटकर दिया नुवाखाई पर्व की बधाई

Chhattisgarh Talk भेंट मुलाकात दौरान आमजनों से लिया जनाशीर्वाद

Chhattisgarh Talk / लतीफ मोहम्मद / गरियाबंद देवभोग न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में विकासखंड देवभोग एवं अमलीपदर अंचल में क्षेत्र के प्रमुख पर्व नुवाखाई धूमधाम से अलग-अलग गाँवों में मनाई जा रही है। इस दौरान आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व बिंद्रानवागढ़ विधायक प्रत्याशी जनक ध्रुव ने देवभोग एवं गोहरापदर क्षेत्र के चिचिया, दासोपारा,ढोर्रा,देवभोग,कुमड़ई कला,सुपेबेड़ा,निष्टिगुड़ा समेत कई गांव का दौरा कर क्षेत्रवासियों को नुवाखाई त्यौहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

CG Gariyaband Devbhog News : नुआखाई भेंट जोहार कार्यक्रम के तहत प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष जनक ध्रुव ने ग्रामीणों व ग्राम प्रमुखों से मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए जनाशिर्वाद भी लिया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में नुवाखाई जुहार भेट कार्यक्रम आयोजित कर नवाखाई जुहार भेंट किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता जनक ध्रुव ने कहा कि यह नवाखाई पर्व हमारे क्षेत्र के सभी वर्गों के लोग बहुत ही रीति रिवाजों के साथ खुशी से मनाते हैं।

CG Gariyaband Devbhog News : यह त्यौहार अंचलवासियों के लिए एकजुटता का प्रतीक हैं, जो कि इस पावन त्यौहार पर आपसी भाईचारा बनाए रखते है और मैं विगत कई वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय होने के कारण मैं भी इस संस्कृति का एक हिस्सा हूं। उन्होने आगे कहा कि मेरा सौभाग्य है कि नवाखाई पर्व आप सबके साथ मिलकर मनाने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

CG Gariyaband Devbhog News : पूर्वजों से चलती आ रही इस त्यौहार को हमने हमेशा से ही अंचल के अनमोल धरोहर के रूप में आज तक संजोकर रखा हैं। इस दौरान कार्यक्रम में रमाशंकर नायक, गौरीशंकर नायक,जगमोहन नायक, डमरू नेताम झाकर,चम्पे नायक, सुगरी साहू,टंकेश्वर नागेश, सरपंच प्रतिनिधी सोपसिंह नेताम, नित्यानंद साहू,जगदीश नागेश,देवानंद प्रधान, नीलकंठ नागेश,कांताराम नागेश,ओंकार सिन्हा,हेमलाल सिन्हा,तिपचन्द नागेश,ओंकार प्रधान,समेत क्षेत्र के ग्रामीणजन एवं ग्राम उपस्थित रहे।