CG Fake beverages: छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिले के अलग-अलग दिशा में स्थित ब्लॉक की जिम्मेदारी मिलने से अफसर ठीक तरह से काम नहीं कर पा रहे हैं।
CG Fake beverages: नेमिष अग्रवाल- छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस सरकार (Congress Government) द्वारा आनन-फानन नए- नये जिलों का निर्माण तो कर दिया, लेकिन आज भी कई विभाग ऐसे हैं, जो राजनांदगांव से ही संचालित हो रहे हैं। ऐसा ही हाल फूड सेफ्टी विभाग (food safety department) का है। दोनों नवगठित जिला मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के खाद्य निरीक्षक राजनांदगांव (Rajnandgaon) कार्यालय में बैठकर वहां की डिप्टी कर रहे हैं। इसका फायदा नकली साफ्ट ड्रिंक बनाने वाले बखूबी उठा रहे हैं।
CG Fake beverages: गर्मी के मौसम में मिस ब्रांड ठंडा पेय पदार्थ बनाने का खुलासा छुईखदान नगर में हुआ है। वहां दिनेश पिता पंचराम साहू द्वारा अपने घर पर ही एक सोडा क्लब मशीन के माध्यम से नकली मैंगो जूस, लीची व अन्य ठंडा पेय पदार्थ बनाकर सील पैक कर नकली रेपर लगाकर बाजार में खपाने का बड़ा मामला सामने आया है। छुईखदान पुलिस और साइबर सेल की छापेमारी कार्रवाई में आरोपित दिनेश साहू के कब्जे से तकरीबन ढाई लाख रुपए का ठंडा पेय पदार्थ, प्लास्टिक बोतल, नकली रेपर और मशीन की जब्ती हुई है।
पुलिस की कार्रवाई के बाद फूड सेफ्टी विभाग जागा
CG Fake beverages: पुलिस की कार्रवाई के बाद फूड सेफ्टी विभाग (CG Food department) ने छुईखदान में मिले नकली कोल्ड्रिंक्स का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा है। लैब जांच में सैंपल मिस ब्रैंड मिलता है, तो एडीएम कोर्ट में मामला चलेगा, क्वालिटी खराब मिलती है, तो सीजीएम कोर्ट में सुनवाई के बाद आरोपित की सजा मुक्कर्र होगी। छुईखदान में इस तरह का मामला सामने आने के बाद राजनांदगांव फूड सेफ्टी विभाग के अफसरों ने ठंडा पेय पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्रियों में दबिश देकर सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है।
CG Food: एक अफसर को अलग-अलग जिले के दो ब्लॉक क्रा प्रभार
CG Fake beverages: फूड सेफ्टी विभाग (CG Food Department) को लेकर जहां शासन की ओर से नए जिलों को लेकर कोई सेटअप नहीं दिया गया है। वहीं एक खाद्य निरीक्षक ऐसे भी हैं, जिन्हें केसीजी जिले के छुईखदान और राजनांदगांव जिले के छुरिया ब्लॉक का प्रभार सौंप दिया गया है। दो अलग-अलग जिले के अलग-अलग दिशा में स्थित ब्लॉक की जिम्मेदारी मिलने से अफसर ठीक तरह से काम नहीं कर पा रहे हैं। यह बड़ी विडंबना है।
CG Fake beverages: जिला अधिकारी फूड एवं सेफ्टी विभाग डोमेंद्र ध्रुव का कहना है कि छुईखदान में फर्जी ढंग से ठंडा पेय पदार्थ बनाने की शिकायत पर सैंपल लेकर लैब भेजा गया है। यहां राजनांदगांव जिले के कुछ फैक्ट्रियों में भी रेंडमली जांच कर सैंपल (CG Food Department) लिया गया है।