



CG Election2023 : समाज विशेष से टिकट को लेकर कांग्रेस के विधानसभा दावेदारों में मतभेद पढ़िये
Chhattisgarh Talk / खैरागढ़ न्यूज़ : छत्तीसगढ़ राज्य कर खैरागढ़ विधानसभा में आये दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर सुर्खियों में रहता है। हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ राज्य के नवगठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई की जो खैरागढ़ विधानसभा है। विगत कई वर्षों से इस विधानसभा सीट से ज्यादातर कॉंग्रेस एवं भाजपा दोनों ही पार्टियों ने समाज विशेष से ही अपना प्रत्याशी चुनाव में उतारा है। फिलहाल भाजपा ने जातिवाद का तिलिस्म तोड़ते हुए विक्रांत सिंह को खैरागढ़ से अपना उम्मीदवार बनाया है इधर उपचुनाव जीत कर आई कॉंग्रेस पार्टी की प्रत्याशी यशोदा वर्मा वर्तमान में खैरागढ़ विधानसभा की विधायक हैं।
आगामी तिथि में होने वाले चुनाव को लेकर खैरागढ़ में अब चुनावी सरगर्मी तेज़ होने लगी है, कई मुद्दों को लेकर पहले ही अंदरखाने में काफी विरोध प्रतिरोध के स्वर सुनाई देते रहे हैं।
पार्टी से टिकट की मांग
बहरहाल कांग्रेस पार्टी के दिग्गज दावेदारी करने वाले नेता छुईखदान में इकट्ठा होकर 2023 विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी से टिकट की मांग कर चुके हैं जहां सीधे तौर पर एक समाज विशेष को लेकर मतभेद सामने आया जिससे अब यहां की राजनीति पारा बढ़ चुका है। इसी के चलते ही 2-4-6 नहीं कुल 48 कांग्रेसी नेताओं ने विधानसभा में प्रत्याशी बनने कांग्रेस की ओर से अपनी दावेदारी ठोकी है। भाजपा ने लगभग 20 साल बाद खैरागढ़ के सामान्य सीट से किसी सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को टिकट दी है। भाजपा ने एक नये समीकरण के तहत सामान्य वर्ग से जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह पर दांव लगाया है।
पार्टी के अन्य वर्ग के प्रतिनिधियों को मौका मिलना चाहिये
ऊपर से देखे तो कांग्रेस में सबकुछ ठीक चल रहा है लेकिन टिकट दावेदारों की माँग ने एक नया कलह सामने ला दिया है कि किसी एक वर्ग विशेष से ही प्रत्याशी न चुना जाये। विधायक प्रतिनिधि कपिनाथ महोबिया का कहना है कि हम सभी ने एक राय होकर खैरागढ़ की सामान्य सीट से किसी समाज के आधार पर टिकट न दी जाये और पार्टी के अन्य वर्ग के प्रतिनिधियों को मौका मिलना चाहिये इस भावना के साथ अपनी बात प्रदेश में रखी है। उम्मीद है कि भूपेश बघेल जी और कांग्रेस संगठन हमारी मांग को समझेंगे – कपीनाथ महोबिया कांग्रेस नेता