CG Election2023 : वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी पर कार्यकर्ताओं ने उठाए सवाल? सतीश अग्रवाल पर कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ने का कार्यकर्ताओं ने बनाया दबाव
वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी पर कार्यकर्ताओं ने उठाए सवाल
कांग्रेस नेतृत्व से भी पूछा कि किस आधार पर दी गई टिकट
Chhattisgarh Talk / राजकुमार मल / भाटापारा : कांग्रेस पार्टी से भाटापारा विधानसभा में सबसे प्रबल दावेदार सतीश अग्रवाल को टिकट नहीं मिलने से उनके समर्थकों व जनता में जमकर आक्रोश है ।ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र के लोग उनके निवास और संस्थान में पहुंचकर गहरा आक्रोश व्यक्त कर रहे है ।
समर्थकों की मांग है कि सतीश अग्रवाल निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे उनके चुनाव लड़ने पर जीत सुनिश्चित है। बता दे की सतीश अग्रवाल बीते 5 वर्षों से लगातार शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय रहे हैं सभी समाज के सुख-दुख कार्यक्रमों में उनका आना-जाना रहा है बड़ी संख्या में सतनामी समाज ,आदिवासी समाज, यादव समाज, साहू समाज के लोग सतीश अग्रवाल के निवास पहुंचे और अपनी नाराजगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के प्रति जाहिर की अनेक कार्यकर्ताओं ने यहां तक कह दिया कि जब मन से ही कांग्रेस पार्टी को टिकट देना रहता है तो सर्वे और 5 साल की मेहनत का क्या मोल है।
रामाधार ध्रुव, मोहन निषाद, पूजा ध्रुव, दुर्गेश वर्मा, जगमोहन निषाद ,राम सिंह ध्रुव, प्रमिला साहू ,प्रेम घिटोड़े, हेमिन ध्रुव,
काशीराम ध्रुव, कलीराम ध्रुव, सहदेव ध्रुव, द्वारिका यादव, अनिल धृतलहरें, हरीश लहरे ,सहित काफी बड़ी संख्या में लोग सतीश अग्रवाल के निवास पहुंचकर सतीश अग्रवाल जिंदाबाद के नारे लगाते रहे और कांग्रेस के बड़े नेताओं की मनमानी पर आपत्ति दर्ज कराई। इस मामले में जब सतीश अग्रवाल से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो पाई वह काफी ज्यादा व्यस्त रहे कार्यकर्ताओं से घिरे रहे।
सतीश अग्रवाल के निवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी कोई शहर में ठीक से जानता है ना ही ग्रामीण क्षेत्र में ना ही उसे व्यक्ति की 5 साल कोई सक्रियता रही कांग्रेस किस आधार पर उसे टिकट दी है किस आधार पर प्रत्याशी बनाई है यह समझ से परे हैं।