CG Election2023 : बलौदाबाजार जिले में 79 हजार 264 वोटर बढ़े, मतदाताओं की संख्या 8 लाख 93 हजार 374 आखिर मतदाता की संख्या में वृद्धि कैसे जानिए

CG Election2023 : बलौदाबाजार जिले में 79 हजार 264 वोटर बढ़े, मतदाताओं की संख्या 8 लाख 93 हजार 374 आखिर मतदाता की संख्या में वृद्धि कैसे जानिए

Chhattisgarh Talk / चंदू वर्मा / Baloda Bazar News : छत्तीसगढ़ राज्य में बलौदाबाजार मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद प्रारंभ हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद बुधवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हुआ। जिले में मतदाताओं की संख्या 79 हजार 264 बढ़ गई है। विधानसभा चुनाव 2018 में मतदाताओं की संख्या 8 लाख 14 हजार 110 थी जो बढ़कर अब 8 लाख 93 हजार 374 हो गई है। इसमें 4 लाख 46 हजार 867 पुरुष, 4 लाख 46 हजार 488 महिला 8 हजार 397 दिव्यांग तथा 19 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।

CG Election2023 : बलौदाबाजार जिले में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस विधानसभा चुनाव में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। यदि जेंडर रेशो की बात करें तो यहां 1000 पुरुषों के मुकाबले 2018 विधानसभा चुनाव की स्थिति में 985 महिला मतदाता थी जो वर्तमान में बढ़कर 999 हो गई हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में जिले में महिला मतदाताओं की संख्या 4 लाख 3 हजार 707 थी जो अब बढ़कर 4 लाख 46 हजार 488 हो गई है यानि 5 साल में ही 42 हजार 781 महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 4 लाख 10 हजार 403 थी जो अब बढ़कर लाख 46 हजार 867 हो गई है यानि इस बार पुरुष मतदाताओं में 36 हजार 464 की वृद्धि हुई है

ऐसे बढ़ाई महिला मतदाताओं की संख्या

CG Election2023 : बलौदाबाजार कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए कॉलेजों में शिविर लगाए गए।

समझें विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या

CG Election2023 : वहीं अगर विधानसभा वार मतदाताओं की बात करें तो बिलाईगढ़ विधानसभा में 1 लाख 1 हजार 468 मतदाता हैं, जिसमें 51 हजार 62 पुरुष, 50 हजार 404 महिला, 838 दिव्यांग तथा 2 तृतीय लिंग शामिल हैं। कसडोल में 3 लाख 61 हजार 208 मतदाता शामिल हैं, जिसमें 1 लाख 81 हजार 105 पुरुष, 1 लाख 80 हजार 100 महिला, 3 हजार 470 दिव्यांग व 3 तृतीय लिंग। बलौदाबाजार में कुल 1 लाख 78 हजार 330 मतदाता हैं, जिसमें 88 हजार 893 पुरुष, 89 हजार 436 महिला, 1 हजार 695 दिव्यांग एवं 01 तृतीय लिंग तथा भाटापारा विधानसभा में कुल 2 लाख 52 हजार 368 मतदाताओं में 1 लाख 25 हजार 807 पुरुष, 1 लाख 26 हजार 548 महिला, 2 हजार 394 दिव्यांग व 13 तृतीय लिंग मतदाता हैं।

बलौदाबाजार जिले में 979 मतदान केन्द्र होंगे

CG Election2023 : बलौदाबाजार जिले में अब 3 विधानसभा आते हैं जिसमे की विधानसभा बलौदाबाजार में 196 मतदान केंद्र, भाटापारा में 252, कसडोल में 402 व बिलाईगढ़ में 129 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस प्रकार जिले में कुल में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 979 है।