CG Election: जिन बड़े शहरों में चले जागरूकता अभियान, वहां सबसे कम वोटिंग पढ़िए पूरी खबर
Chhattisgarh Talk / आर्ची जैन/ रायपुर : लोकतंत्र के महापर्व में फिर से एक बार गांवों ने शहरों को पछाड़ दिया है। दूसरे चरण के मतदान में गांवों ने जहां डिस्टिंक्शन तक का आंकड़ा छू लिया वहीं, गांव सेकेंड डिवीजन के आंकड़े पर ही अटक गए। हालांकि, अभी तक निर्वाचन आयोग की तरफ से अंतिम आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं। लेकिन आयोग द्वारा जारी अनंतिम आंकड़े साफ तौर पर संकेत कर रहे हैं कि गांवों ने इस बार भी लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी की भूमिका निभाई है। ग्रामीण इलाकों में मतदान का प्रतिशत फिर से एक बार शहरी इलाकों से बेहतर रहा है। शहरों से पिछड़ने का गांवों का यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। पिछले दो चुनावों के आंकड़े से तस्वीर एकदम साफ हो जाती है। जशपुर जैसे करीब आधा दर्जन विधानसभाएं हैं, जहां मतदान में भारी गिरावट आई है।
शहर में कम मतदान पर सवाल
शहरी इलाकों में मतदान ग्रामीण इलाकों से 20 से 30 फीसदी तक कम है। यह तब है जबकि शहरी क्षेत्रों की साक्षरता दर ग्रामीण इलाकों से बेहतर है। मतदान के आंकड़े में इतना बड़ा गैप कई सवालों खड़े करती है। शहरी मतदाताओं का मताधिकार से दूर होना या मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंचना सरकारों की कार्यशैली पर भी बड़ा सवाल है।
इन शहरी सीटों पर इस बार भी कम हुई वोटिंग
सीट 2023 2018
रायपुर उत्तर 57.80% 60.35%
रायपुर पश्चिम 55.93% 60.50%
रायपुर ग्रामीण 57.20% 61.16%
रायपुर दक्षिण 59.99% 61.73%
बिलासपुर 56.28% 61.60%
वैशाली नगर 65.67% 65.78%
इस बार खरसिया टॉप पर
ग्रामीण इलाकों में लगातार दूसरी बार शहरों से ज्यादा वोटिंग हुई है। सबसे अधिक वोटिंग खरसिया में हुई। पिछले चुनाव के बराबर अब तक वोटिंग 86.54 पहुंच चुकी है। दूसरे नंबर पर कुरुद और सिहावा 86 प्रतिशत पर है। पिछले दो चुनाव से कुरुद टॉप पर रहा है। चौकाने वाले आंकड़े पाटन विधानसभा से आए हैं। इस बार यहां 84.12 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की जा चुकी है। जबकि पिछले चुनाव में यहां 83.19 प्रतिशत ही वोटिंग हुई थी। वहीं अभनपुर में 83 फीसदी मतदान हुआ है।
इस बार भी इन सीटों पर ज्यादा वोटिंग
सीट 2023 2018
कुरुद 86.00% 88.89%
खरसिया 86.54% 87.47%
जशपुर 75.93% 86.91%
धर्मजयगढ़ 86.00% 86.20%
लुंड्रा 85.10% 85.99%
रायपुर में कम वोटिंग
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की चारों सीटों पर फिर से एक बार कम वोटिंग दर्ज की गई है। शहरी सीटों में सबसे कम मतदान रायपुर ग्रामीण में दर्ज किया गया है। दूसरे स्थान पर रायपुर पश्चिम और तीसरे स्थान पर रायपुर उत्तर रहा है। बता दें कि पिछले चुनाव में जिन शहरों में सबसे कम वोटिंग हुई थी, वे शहर इस बार भी टॉप सिक्स में शामिल हैं।