Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

CG Election : छत्तीसगढ़ में 5000 करोड रुपए निवेश कर दुग्ध प्रोसेसिंग खुलेगा प्लांट शराब दुकानों की जगह दूध दुकान खोलने की घोषणा पढ़िये

Img 20231019 Wa0004

CG Election : छत्तीसगढ़ में 5000 करोड रुपए निवेश कर दुग्ध प्रोसेसिंग खुलेगा प्लांट शराब दुकानों की जगह दूध दुकान खोलने की घोषणा पढ़िये

 

Chhattisgarh Talk / दुर्ग भिलाई न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के जेसीसीजे पार्टी ने दुर्ग ज़िले के भिलाई तीन से चुनावी शंखनाद किया, जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रैली के माध्यम से अमित जोगी का क्रेन में विशाल माला लटकाकर अमित जोगी का भव्य स्वागत किया, इस कार्यक्रम में 10000 कार्यकर्ताओं ने जोगी कांग्रेस में शामिल हुए,वही अमित जोगी ने भाजपा कांग्रेस दोनों दलों पर जमकर साधा निशाना,कहा की दोनों का रिश्ता पति पत्नी जैसा हैं,दोनों पार्टी के हाई कमान दिल्ली में, हमारे हाई कमान हमारी जनता,आज कल में जल्द जारी होगी प्रत्याशियों के नाम।

भिलाई तीन में जेसीसीजे पार्टी के द्वारा चुनाव को लेकर एक विशाल आम सभा किया गया, इस आम सभा में सैकड़ो लोग मौजूद रहे, साथी सैकड़ो की संख्या में लोग पार्टी में शामिल हुए,वही अमित जोगी ने मंच से कहा कि मैं विधानसभा क्षेत्र या कार्यकर्ताओं के बीच नहीं आया हूं बल्कि अपने परिवार के सदस्यों के बीच आया हूं जहां से मुझे और मेरे परिवार को हमेशा आशीर्वाद मिलता रहा है।

अमित जोगी – ”10 कदम गरीबी खत्म”

वहीं मंच से ही अमित जोगी ने कांग्रेस और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छल करने वाली पार्टी बताया। साथ ही यह भी कहा कि दोनों पार्टियों का फैसला दिल्ली में तय होते हैं, यदि उनकी पार्टी की सरकार बनी तो सारे फैसले छत्तीसगढ़ की जनता के बीच होंगे, वहीं अमित जोगी ने ”10 कदम गरीबी खत्म” का नारा देते हुए चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी जिसमें छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी ने शपथ पत्र देकर जनता के बीच जाने की बात कही

शराब दुकान की जगह खुलेगा अमूल दूध 

सबसे महत्वपूर्ण वादे में जोगी कांग्रेस ने मैदानी इलाकों में पूर्ण शराब बंदी के साथ-साथ शराब दुकानों की जगह अमूल दुग्ध संघ की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में 5000 करोड रुपए निवेश कर दुग्ध प्रोसेसिंग प्लांट के साथ दूध दुकान खोलने की घोषणा की गई। अमित जोगी ने आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की सभी क्षेत्रीय पार्टियों के साथ सामंजस्य बिठाकर सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही। अमित जोगी ने यह भी कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ऐसी पार्टी है जिसके कार्यकर्ता 90 विधानसभा में मौजूद हैं जिसका फायदा पार्टी को चुनाव में मिलेगा।

दिन में खूब तकरार रात में प्यार यह रिश्ता है भाजपा और कांग्रेस का

अमित जोगी ने कहा कि राष्ट्रीय दल और क्षेत्रीय दल में स्थाई गठबंधन नहीं होता, राष्ट्रीय दल दिल्ली और लखनऊ से चलते हैं, हमारी पार्टी को केवल छत्तीसगढ़ की जनता से वास्ता है, इसीलिए हम किसी राष्ट्रीय पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे, छत्तीसगढ़ में जितनी भी क्षेत्रीय पार्टी है उनके संपर्क में हूं, उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी पति-पत्नी का रिश्ता रखते हैं, दिन में खूब तकरार रात में प्यार यह रिश्ता है भाजपा और कांग्रेस का — अमित जोगी, जीसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष

Leave a Comment