CG Election : भाजपा के पक्ष में दबाव डालकर मतदान कराने लगातार शिकायत मिल रही है

CG Election : भाजपा के पक्ष में दबाव डालकर मतदान कराने लगातार शिकायत मिल रही है

Chhattisgarh Talk / असीम पाल / दंतेवाड़ा : भांसी बाजार पारा बूथ क्रमांक 113 में पीठासीन अधिकारी द्वारा भाजपा के पक्ष में वोट कराने मतदाताओं पर बनाया जा रहा है दबाव…

मतदाता चमरू राम भोगामी द्वारा तत्काल इसकी लिखित शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की गई है, जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुँच जांच कर रही है…

जिले अन्य जगहों पर भी भाजपा के पक्ष में मतदान कराने लगातार शिकायत मिल रही है… वहीं इसी तरह का एक और मामला ग्राम पंचायत तोयलंका का सामने आया है, जहाँ पुलिस कर्मियों द्वारा भाजपा के पक्ष में मतदान कराने दबाव डलवाया जा रहा है..
और अधिकारियों को सूचना देने के बाद इस मामले को संघान मे लिए और तत्काल कार्रवाई करते हुए पीठासीन अधिकारी को हटाया गया

 

Img 20240528 Wa0225

अब मजदूर के बच्चे भी बनेंगे अफसर, प्रदेश के 10 जिलों में निशुल्क कोचिंग जुलाई से होगी शुरू, मुख्यमंत्री की विशेष पहल , श्रम मंत्री के निर्देश पर शुरु होने जा रही निशुल्क कोचिंग की सुविधा….