CG Election : कलेक्टर ने शाम को मतदान समाग्री वितरण केंद्र पहुंच मतदान दलों का पूछा कुशलक्षेम
सुरक्षाकर्मियों, कोटवारों, वाहन चालकों के साथ किया रात्रि भोज–मतदान दलों हेतु गाड़ियों का किया निरीक्षण
Chhattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / कोण्डागांव : शासकीय गुंडाधुर महाविद्यालय में मतदान समाग्री वितरण एवं उनके लिए आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था हेतु रविवार प्रबन्ध किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने सायं काल में निरीक्षण हेतु पहुंचे। जहां उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों से चर्चा की।
इस अवसर पर उन्होंने मतदान दलों के परिवहन के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने मतदान केंद्रों की सुरक्षा हेतु लगाए गए सुरक्षाकर्मियों, कोटवारों तथा वाहन चालकों से मुलाकात की। जहां उन्होंने सभी का कुशलक्षेम पूछते हुए सभी से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी निर्वाचन की जिम्मेदारी हमें प्रदान की गई है। सभी मिलकर इस निर्वाचन प्रक्रिया में अपना सहयोग दे कर लोकतंत्र के इस त्योहार में अपने दायित्व का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन कर सकते हैं। उन्होंने सभी को प्रोत्साहित करते हुए अच्छी तरह कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी को बताया कि अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
सबके साथ किया रात्रि भोज
इस दौरान कलेक्टर ने सभी व्यवस्थाओं को देखने के बाद मतदान दलों हेतु रात्रिकाल में ठहरने हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए। सभी सुरक्षाकर्मियों, वाहन चालकों एवं कोटवारों के साथ एक समान भोजन किया। ज्ञात हो सभी कर्मियों के लिए नास्ते, स्वल्पाहार एवं भोजन का प्रबंध किया गया है। इसके अतिरिक्त मतदान दलों के लिये 05 स्व सहायता समूहों के द्वारा स्वल्पाहार के काउंटर लगाया गया है जहां मतदान दल अपनी सुविधा अनुसार स्वल्पाहार ले सकते है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीएम चित्रकान्त चार्ली ठाकुर, शंकर लाल सिन्हा, अनिकेत साहू, आरटीओ गौरव साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सोमवार को सभी मतदान दलों को मतदान समाग्री का वितरण किया जाएगा एवं अपने अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे।