असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशियों के लिए रैली करने राजिम आए. यहां उन्होंने राज्य सरकार पर जुबानी हमला बोला. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बोले कि भूपेश बघेल ने महादेव के नाम पर घोटाला किया है, अब महादेव उन्हें नहीं छोड़ेंगे.
CG Election : CM भूपेश बघेल पर बरसे हिमंत बिस्वा सरमा, बोले- महादेव के नाम पर घोटाला किया, अब महादेव हिसाब करेंगे
Chhattisgarh Talk / रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भाजपा प्रत्याशियों के लिए रैली करने आए. यहां मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोला. राजिम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बोले कि भूपेश बघेल ने महादेव के नाम पर घोटाला किया है, अब महादेव उन्हें नहीं छोड़ेंगे.
हिमंत बिस्वा सरमा ने छत्तीसगढ़ के राजिम में आज कहा कि भूपेश बघेल आपका हिसाब देने का समय आ चुका है. चुनाव के पहले चरण में आप लोग (कांग्रेस) हार चुके हैं और दूसरे चरण के चुनाव में आपका हारना पक्का है. न्यूज एजेंसी ANI ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के भाषण का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए देखा जा सकता है.
#WATCH छत्तीसगढ़: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राजिम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''उन्होंने (भूपेश बघेल) महादेव के नाम पर घोटाला किया है, अब महादेव उन्हें छोड़ेंगे नहीं… भूपेश बघेल आपका हिसाब देने का समय आ चुका है… चुनाव के पहले चरण में आप लोग(कांग्रेस)… pic.twitter.com/Uym1fM4YjJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2023
असम के सीएम और बीजेपी नेता की रैली
हिमंत बिस्वा सरमा ने गरियाबंद में कहा, छत्तीसगढ़ में चुनाव होने वाले हैं. पीएम नरेंद्र मोदी कल छत्तीसगढ़ में थे. अब वह सिर्फ भारत के बेटे नहीं हैं, बल्कि लोग उन्हें विश्व के नेता के रूप में पहचानते हैं और उनको सबसे लोकप्रिय नेता मानते हैं. जब वह अमेरिका जाते हैं, तो उनका सम्मान किया जाता है. वह पूरे देश में जहां भी जाते हैं, उनका सम्मान किया जाता है. इसका कारण यह है कि वह जो कहते हैं, वह करते हैं. इसलिए हम कहते हैं, ‘मोदी है तो मुमकिन है’
#WATCH | Chhattisgarh Elections | In Gariaband, Assam CM and BJP leader Himanta Biswa Sarma says, "Elections are about to be held in Chhattisgarh. PM Narendra Modi was in Chhattisgarh yesterday. Now he is not just the son of India but people know and consider him as the most… pic.twitter.com/tHlkqwIs5z
— ANI (@ANI) November 14, 2023
हिमंत बिस्वा सरमा ने रायपुर में कहा
राहुल गांधी को जो स्क्रिप्ट देते हैं वे वही स्क्रिप्ट पढ़ लेते हैं. प्रधानमंत्री ने जो कहा (मूर्खों के सरदार वाला बयान) है वह सभी को पता है, सबके मन में भी वही है. राहुल जी क्या जानते हैं? एक व्यक्ति ने कहा था इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा लेकिन वो समय जा चुका है. भारत की जनता राहुल गांधी के साथ अपने आप को एक नहीं समझती है.