CG Election 2023 : मुख्यमंत्री भुपेश बघेल राजभवन पहुचे इस्तीफा देने देखिए
राज्यपाल को सौंपेंगे इस्तीफा ; मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे राज भवन, राज्यपाल को सौंपेंगे इस्तीफा
सीएम बघेल ने राज्यपाल को सौपा इस्तीफा, कहां अब विपक्ष में है तो सकारात्मक विपक्ष की भूमिका हम निभाएंगे
Chhattisgarh Talk / रायपुर ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे राजभवन…..
राज्यपाल विश्व हरीभूषण चंदन से मिलकर दे सकते हैं इस्तीफा
चुनाव परिणाम आने के बाद पहुंचे राज भवन
Chhattisgarh Talk / आर्ची जैन / रायपुर ब्रेकिंग : राजभवन से बाहर आने के बाद भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम हार की समीक्षा करेंगे, जो जनादेश है, उसको स्वीकार करेंगे. भाजपा को जीत की बधाई.
भूपेश बघेल ने कहा मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. 5 साल पहले जनादेश हमें मिला था और बहुत ईमानदारी से हमने सेवा की. अभी जो जनादेश मिला है, उसका हम सम्मान करते हैं. हम लोग क्योंकि अब विपक्ष में हैं तो सकारात्मक विपक्ष की भूमिका हम निभाएंगे.
भूपेश बघेल ने कहा अब समीक्षा करने से पता चलेगा, लेकिन जो जनादेश मिला है उसका हम सम्मान करते हैं. जिस छत्तीसगढ़ियावाद को लेकर आप लोग आगे बढ़े थे और सारी चीजों पर लेकिन उस पर भी सफलता नहीं मिल पाई है. अभी जनादेश भाजपा को मिला है और मैं उनको बधाई देता हूं.