CG Election 2023 : चार बार के पार्षद को मिला विधायक का टिकट, भाटापारा विधानसभा में कांग्रेस को जीताने की बात कही
Chhattisgarh Talk / बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ में चुनाव का बिल्कुल बज चुका है इसी तारतम्य में भाटापारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 46 से इंद्र कुमार सांव को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है इस पर जैसे ही विधायक प्रत्याशी की घोषणा हुई उसके बाद से ही इंद्र कुमार सांव का जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन मांगना भी प्रारंभ हो गया समर्थन मांगते हुए इंद्र कुमार सांव ने कहा कि जो भी बुनियादी सुविधाएं हैं वह क्षेत्र में लोगों को जनता में पहुंचाएंगे। कांग्रेस सरकार ने जो घोषणा किए थे वह वादे पूरे किए और खुशी की बात तो यहां है कि जो कांग्रेस सरकार ने जो वादे जो पूरे किए साथ ही साथ उनसे ज्यादा बढ़कर अपेक्षित लोगों के मन को भाया धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया बोनस दिया कर्ज माफ किया और आज के दौर पर किसान कांग्रेस सरकार बन रही है।
इंद्र कुमार साहू ने जनसंपर्क करते हुए लोगों से अपील की है कि वह नेता नहीं सेवक चुने और माटी पुत्र चुने ताकि वह किसान मजदूर हर तरह के लोगों को समझे और इंद्र कुमार सांव ने कहा कि मैं एक छोटा निम्न दराज का व्यक्ति हूं और चार बार पार्षद रह चुका हूं और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष टीम ने मुझ पर भरोसा जताया तो मैं निश्चित तौर पर अपने पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य करूंगा साथ ही साथ भाटापारा विधानसभा को भाजपा मुक्त भाटापारा विधानसभा कर कांग्रेस का परचम लहराऊंगा और क्षेत्र के लोगों से यह अपील करता हूं कि वह मुझे भावी मनुष्य समझ कर मुझे समर्थन दे सामने अपने वक्तव्य में यह भी बताया कि वह भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के ही मूल्य निवासी है और पढ़ाई लिखाई जीवन सादगी कर्तव्य निष्ठा पुरी अपने जीवन की यथा-व्यथा भाटापारा से ही व्यतीत हो रही है और मेरे रिश्तेदार नाते परिवार मितान सगा संबंधी और जान पहचान वाले भी भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के ही रहने वाले हैं तो मुझे जनसंपर्क करने में किसी भी प्रकार का कोई हिचकीचाहट नहीं है और मैं चाहता हूं कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ सेक्टर प्रभारी और जितने भी वरिष्ठ कांग्रेसी लोग हैं कांग्रेस पार्टी का और मेरा साथ दे और हम सभी मिलजुल कर कांग्रेस की सरकार बनाने में जुट जाएं और भाटापारा विधानसभा में कांग्रेस की जीत का परचम लहरा कर एक कीर्तिमान स्थापित करें।
भाटापारा विधानसभा के लोगों ने कहा कि इस बार हम कांग्रेस की जीत भाटापारा विधानसभा को जीतकर रहेंगे और लोगों ने भी कहा कि– उस बार भाग्य ने बचा दियाइस बार न बचाने पाएगा इंद्रजीत इस दुनिया में अब शिवजीत कहलाएगा