CG Election 2023 : गोगपा की पहली लिस्ट जारी जिसमें बड़े दिग्गज नेताओं का भी नाम आ रहा सामने

BIG Breaking News: दर्दनाक!! मकान में लगी भीषण आग, युवक की जिंदा जलकर मौत, दो महिला और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल
BIG Breaking News: दर्दनाक!! मकान में लगी भीषण आग, युवक की जिंदा जलकर मौत, दो महिला और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल

CG Election 2023 : गोगपा की पहली लिस्ट जारी जिसमें बड़े दिग्गज नेताओं का भी नाम आ रहा सामने

 

Chhattisgarh Talk / हेमेंद्रकारफार्म / रायपुर : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के चुनावी मैदान में बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं का नाम है पहली लिस्ट में ही दिखा बड़े दिग्गज नेताओं का नाम और चुनावी मैदान में भरतपुर सोनहत से श्याम सिंह मरकम प्रत्याशी घोषित किए जाने पर उनके समर्थकों में उत्साह और उमंग दिखाई दिया गोंडवाना गणतंत्र पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में समिति के द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अधिकृत प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी जिसमें भरतपुर सोनहत से श्याम सिंह मरकाम प्रेम नगर से जगन्नाथ सिंह केराम अंबिकापुर से बालसाय कोराम जशपुर से राजेश लकड़ा कुनकुरी से भगत साय पैकरा पाली तानाखार से तुलेश्वर सिंह मरकाम महासमुंद्र डेजीरानी नेताम बिंद्रा नवागढ़ टीकम नागवंशी सिहावा मायाराम नागवंशी पाटन मोतीराम यादव बेमेतरा उमाशंकर यादव कवर्धा पारशादी कुमरे खैरागढ़ संतोष मारिया डोंगरगांव नरेश मोटगरे मोहला मानपुर राजेंद्र कुमार उसारे अंतागढ़ शिवप्रसाद मोटा कांकेर हेमलाल मरकाम दंतेवाड़ा घनश्याम जुरी रायपुर दक्षिण अजय चकोला प्रत्याशी घोषित किया गया है।