CG Election 2023 : सभी व्यवस्थाओं को समयानुसार पूर्ण करने दिये निर्देश, उड़नदस्ता दलों को नियमित भ्रमण करने के निर्देश

CG Election 2023 : सभी व्यवस्थाओं को समयानुसार पूर्ण करने दिये निर्देश, उड़नदस्ता दलों को नियमित भ्रमण करने के निर्देश

निर्वाचन पूर्व तैयारियों के लिए कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों की ली बैठक सभी व्यवस्थाओं को समयानुसार पूर्ण करने दिये निर्देश

Chhattisgarh Talk / कोण्डागांव : कोंडागाँव जिला कलेकटर दीपक सोनी द्वारा मंगलवार को जिला कार्यालय के सभा कक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु नियुक्त सभी निर्वाचन नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की। इस बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन कार्यों को निर्विघन, निष्पक्ष एवं शंतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिले के सभी नोडल अधिकरियों को अपने दायित्वों का निर्वाहन अच्छे तरीके से करने को कहा।

नियमित भ्रमण करने के निर्देश दिये

उन्होंने निर्वाचन हेतु सभी सेक्टर अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कराने, मतदान दलों के सभी पीठासीन अधिकारियों एवं सहायकों की प्रशिक्षण कराने, मतदान दलों के यातायात हेतु वाहनों की व्यवस्था, रूट निर्धारण, मतदान दलों एवं उड़न दस्ता के लिए मेडिकल किट निर्माण, सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही, परिचय पत्र वितरण, मतदाता पहचान पत्रों के वितरण, उड़नदस्ता दलों को नियमित भ्रमण करने के निर्देश दिये।

व्हील चैयर की व्यवस्था

इसके अतिरिक्त सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थैतिक जांच टीमों को नियुक्त कर निरंतर निगरानी कराने के लिए कहा। जिला स्तर पर निगरानी हेतु शिकायत निवारण एवं सीविजिल द्वारा प्राप्त आवेदनों के त्वरित निवारण हेतु शिकायत निवारण दल को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मतदान दलों को नियत समय में सामाग्री वितरण एवं स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा। कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों पर निःशक्तजनों के लिए व्हील चैयर की व्यवस्था, वीडियो ग्राफी एवं सीधे प्रसारण की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

इनकी थी उपस्थिति

राजनीतिक दलों एवं मीडिया कर्मियों को निर्वाचन के दौरान कार्य हेतु प्रशिक्षण के लिए त्वरित व्यवस्था एवं नामांकन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने व्यस्थाओं को सुदृढ़ करने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, डीएफओ रमेश जागड़े, एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।