CG drugs सरकार बदलते ही नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, जब्त हुआ 190 किलो गांजा

CG drugs सरकार बदलते ही नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, जब्त हुआ 190 किलो गांजा

Chhattisgarh Talk/दीपेंद्र शुक्ला/बलौदाबाजार : बलौदाबाजार में अब सरकार के बदलने का असर अब नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों और पुलिस विभाग पर दिखना शुरू हो गया है। नशीले पदार्थों पर कार्रवाई करने और नशीले पदार्थों का राज्य में बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश का अमल बलौदा बाजार एसएसपी दीपक झा करते दिख रहे हैं। उन्होंने शराब और दूसरे नशीले पदार्थों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस पर बलौदा बाजार पुलिस कार्रवाई करते हुए दो दिन में 19 लाख कीमत का 190 किलो गांजा जब्त किया है।

इस कार्रवाई के बाद अब तस्करों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर रहा गिधौरी थाना क्षेत्र एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। आपको बता दें कि बीते पांच वर्षों में ऐसी कोई बड़ी कार्रवाई गिधौरी पुलिस द्वारा की गई हो देखने को नहीं मिला। अनुमान लगाया जा रहा है, कि अब तक यहां की पुलिस के मिली भगत से ही तस्कर गांजे को ओडिशा से लाकर छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में खपाने का काम करते रहे है। हालांकि गिधौरी थाना हमेशा चर्चा में रहता है। सूत्रों की माने तो पिछले दिनों यहां एक महिला संबंधित अपराध को दबाने के बदले बड़ा लेन देन किया गया था।

पुलिस विभाग की माने तो विभिन्न माध्यमों से सूचना मिल रही थी कि, बलौदा बाजार के गिधौरी से होते हुए जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ की ओर सड़क मार्ग से गांजा तस्करों द्वारा एक सुरक्षित मार्ग के रूप में उपयोग किया जा रहा है। गांजा तस्करों के इस नेटवर्क को तोड़ने और इस अवैध कार्य में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए कड़ी कार्रवाई होना अत्यंत आवश्यकता था। सूत्रों की माने तो कार्रवाई पर विभागीय अधिकारी और कर्मचारी ही विभाग की जानकारी तस्करों तक देकर पूरी योजना पर बट्टा लगा रहे थे। सूत्रों का यह भी कहना है कि उच्च अधिकारियों का जल्द ही तबादला होना है इसलिए अब ताबड़तोड़ कार्रवाई जिले में कराया जा रहा है, जिससे ऊपर में सही संदेश जाए कि जिले में सब सही चल रहा है।

पुलिस विभाग की माने तो योजना बनाकर कारगर कार्रवाई के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव और उप पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव ने गिधौरी से सारंगढ़ बिलाईगढ़ सड़क मार्ग में लगातार पुलिस निगरानी करने के लिए निर्देशित किया। गिधौरी पुलिस ने पहले सड़क मार्ग में नाकाबंदी कर 9 लाख कीमत का 89 किलोग्राम गांजा पकड़ा, साथ ही पुलिस लगातार निगरानी एवं चेकिंग अब सारंगढ़ की ओर से सड़क मार्ग द्वारा 02 अलग-अलग कार के माध्यम से भारी मात्रा में अवैध गांजा लेकर आ रहे शातिर अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर कर पकड़ा गया। इस दौरान बस स्टैंड गिधौरी के पास घेराबंदी कर एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया। कार में चालक सहित 02 लोग बैठे थे, जिनसे पूछताछ पर दोनों की गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी। दोनों व्यक्तियों को नीचे उतारकर, कार का निरीक्षण किया गया। सफेद रंग मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार क्र. MP04 ZK1348 में तलाशी के दौरान वाहन की डिक्की में पैकेट में बंधा गांजा मिला। कार से कुल 91 किलोग्राम गांजा मिला। साथ ही कार क्र. MP04 ZK1348 अनुमानित कीमत लगभग 05 लाख रुपए को भी जप्त किया गया है। इस प्रकार कार्रवाई में 91 किलो गांजा सहित कुल 14,10,000 रुपए का गांजा जब्त किया गया है। मामले में आरोपियों के नाम भूपेंद्र सिंह राजपूत पिता दिलीप सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी पिपरिया इतवारा बाजार विनोबा वार्ड थाना पिपरिया जिला नर्मदा पुर होशंगाबाद मध्यप्रदेश और पोषण सिंह पिता परमोधी सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पिपरौडी जैतहरी अपना जैतहरी जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश थे।

दूसरे मामले में ग्राम कुम्हारी के पास घेराबंदी कर एक नेक्सान कार को रोका गया। कार में चालक सहित 03 लोग बैठे थे। तीनों व्यक्तियों को नीचे उतारकर, कार की तलाशी ली गई। नेक्सान कार क्र. CG17 KS4594 में तलाशी के दौरान वाहन में 10 पैकेट बंधा अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात कार में मिले गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कार से कुल 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया है। गांजा का बाजार मूल्य ₹1 लाख है। साथ ही नेक्सान कार क्र. CG17 KS 4594 का अनुमानित कीमत लगभग 08 लाख रुपए को भी जप्त किया गया है।

इस प्रकार कार्रवाई में 10 किलोग्राम गांजा सहित कुल ₹9,00,000 का मशरूका जप्त किया गया है। मामले में आरोपियों के नाम राघवेंद्र बसोड पिता फुलझर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पोडा तिगड्डा थाना गाडावारा जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश, दाशरथी मिहिर पिता गंगाराम उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम जमला थाना पदमपुर जिला बरगढ़ उड़ीसा, सरोज साहू उर्फ़ लाला साहू पिता चंद्रबली उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पथरौड़ी थाना कोतमा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश है। सभी पांच आरोपियों के विरुद्ध थाना गिधौरी में 20 B NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया जा रहा है।

इसे भी पड़े????

murder in balodabazar: हत्या का खुलासा; हत्या को एक्सीडेंट बताकर गढ़ी थी कहानी पढ़िए