CG Crime News: बालोद में पैसा डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी, पैसा डबल करने का झांसा देने वाला शातिर ठग गिरफ्तार, जानिए कैसे लोगो को लेता था झांसे में

CG Crime News: बालोद में पैसा डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी, पैसा डबल करने का झांसा देने वाला शातिर ठग गिरफ्तार, जानिए कैसे लोगो को लेता था झांसे में
CG Crime News: बालोद में पैसा डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी, पैसा डबल करने का झांसा देने वाला शातिर ठग गिरफ्तार, जानिए कैसे लोगो को लेता था झांसे में

CG Crime News: बालोद में पैसा डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी, पैसा डबल करने का झांसा देने वाला शातिर ठग गिरफ्तार, जानिए कैसे लोगो को लेता था झांसे में

बालोद ब्रेकिंग- अनीश राजपूत: धोकाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने किया 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, पुरुर थाना क्षेत्र के पोंड गाँव के व्यक्ति से की थी ठगी, 6 माह मे पैसे डबल करने का लालच दे कर की थी दो लाख की ठगी, पहले भी कई मामले दर्ज है आरोपी पर, राजनांदगाव निवासी है आरोपी उत्तम साहू, आरोपी को भेजा गया रीमांड पर, पुरुर थाना क्षेत्र का मामला।

WhatsApp Group- Join Now

CG Crime News: बालोद: पैसा डबल करने की बात कहकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को थाना पुरूर पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया l पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुरूर बोनीफस एक्का ने बताया कि प्रार्थी ललित कुमार साहू पिता खेमलाल साहू उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम पोंड थाना पुरूर जिला बालोद थाना हाजिर आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि उत्तम साहू पिता बुधराम साहू उम्र 38 साल निवासी ग्राम भवरमरा तहसील व जिला राजनादगांव हाल सन सिटी कॉलोनी मकान नम्बर क. 82 राजनांदगांव द्वारा आवेदक को रूपये पैसे डबल करने का लालच देकर 2,00,000/- रूपये अपने खाते में ट्रांसफर करवाकर धोखाधडी किया है।

इसे भी पढ़े- ड्रायविंग लायसेंस है परंतु नौकरी कर रहे हैं आंख से दिव्यांग वाली!! छत्तीसगढ़ में इस जगह फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से करता हैं सरकारी नौकरी?

CG Crime News: आवेदन प्रथम दृष्टया, धारा 420 भादवि0 का अपराध परिलक्षित होने से धारा 420 भा0द0वि० के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी उत्तम साहू पुलिस के आने की सुगबुगाहट लगने से लुक छिप रहा था।

CG Crime News: थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को राजनांदगावं से अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर बताया कि मैं सन सिटी कॉलोनी राजनांदगांव में रहता हॅू कक्षा दसवी तक पढाई किया हूँ मैं डी मैट एकांउट खोलने का काम करता मैने अब तक करीब 100 डी मैट एकांउट खोले हैं जिन लोगो ने मेरे द्वारा डी मैट एकांउट खोलवाए है उनके द्वारा ट्रेड करने पर मुझे प्रति ट्रेडिंग 15-40 रूपये मिलता है।

इसे भी पढ़े- सेक्स स्कैण्डल ब्लैकमेलिंग कांड के आरोपियों को नहीं पकड़ पा रही बलौदाबाजार पुलिस प्रसासन!! डेढ़ महीने पहले हुई थी FIR, पुलिस पर उठ रहे सवाल?

CG Crime News: वर्ष 2021 में मैने अपने जान पहचान के ललित साहू निवासी ग्राम पोड़ से बोला कि मै अपना बिजनेस कर रहा हूँ, जिसमें यदि आपके पास पैसे है तो दीजिये 06 महीने में आपको डबल करके दूगा, शुरूवात में ललित द्वारा मना किया फिर मेरे द्वारा काफी जिद करने पर आखिरकार ललित साहू ने अपने बैक ऑफ बडौदा के खाता क्रमांक 20270100004534 से मेरे एक्सीस बैक के खाता क्रमांक 919020033763144 में दिनांक 09.07.2021 को 2,00,000/- रूपये (दो लाख रूपये) ट्रांसफर किया। जिसे मैने इनफिनॉक्स फोरेक्स मार्केट में 2,00,000 / रूपये (दो लाख रूपये) लगा दिया।

CG Crime News: कोरोना काल के दौरान मार्केट डाउन होने से इंटरनेशनल मोर्केट में नुकसान हो गया जिससे मेरे द्वारा ट्रेड किया हुआ 2,00,000 / रूपये (दो लाख रूपये ) की वेल्यु घटकर 50,000 / रू रह गई थी, जिसे मैने वापस विथड्राल कर दिया था, ललित साहू के द्वारा 06 महीने पश्चात पैसे की मांग करने पर मैं उसे घुमाने लगा और उसका पैसा वापस नही कर पाया।

इसे भी पढ़े- शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट

  1. इसी प्रकार वर्ष 2021 में कौशल्या साहू पति दानीराम साहू ग्राम हल्दी थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव को पैसा 06 महीना मे दोगुना करने का लालच देकर उनसे 5,00,000 /- रूपये (पांच लाख रूपये), अपने एक्सीस बैंक एकाउंट के919020033763144 में ट्रांसफर कराकर इनफिनॉक्स फोरेक्स ग्लोबल मार्केट करेसी एक्सचेंज में ट्रेडिंग किया।
  2. वर्ष 2018 में मिश्री लाल गंगबेर पिता गणेश राम गंगबेर निवासी ग्राम दियावाली थाना गुरूर जिला बालोद छ०ग०
    को पैसा 06 महीना में दोगुना करने का लालच देकर उनसे 9,00,000 रूपये (नौ लाख रूपये), अपने एक्सीस बैंक
    एकाउंट 919020033763144 में ट्रांसफर कराकर इनफिनॉक्स फोरेक्स ग्लोबल मार्केट करेसी एक्सचेंज में ट्रेडिंग किया।
  3. वर्ष 2022-23 मे भरतलाल सिन्हा निवासी ग्राम अण्डा जिला दुर्ग छ0ग0 का पैसा 06 महीना मे दोगुना करने का
    लालच देकर उनसे 20,00,000 / रूपये ( बीस लाख रूपये) को अपने उत्तम सर्विस कम्पनी के आईसीआईसी बैंक
    एकाउंट में ट्रांसफर कराकर अपने उत्तम सर्विस कम्पनी में खर्च कर दिया।
  4. वर्ष 2020-21 में वंदना रंगारी निवासी ग्राम कन्हारपुरी थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव ४०ग० को पैसा 06
    महीना में दोगुना करने का लालच देकर उनसे 2,00,000 / रूपये (दो लाख रूपये), अपने एक्सीस बैंक एकाउंट
    919020033763144 में ट्रांसफर कराकर इनफिनॉक्स फोरेक्स ग्लोबल मार्केट करेसी एक्सचेंज में ट्रेडिंग किया ।
  5. वर्ष 2023 में मीना रावटे जिला अस्पताल कालोनी राजनांदगांव जिला राजनांदगांव छ0ग0 को पैसा 06 महीना मे दोगुना करने का लालच देकर उनसे 2,00,000/ रूपये (दो लाख रूपये), अपने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एकाउंट
    10066172855 में ट्रांसफर कराकर अपने निजी कार्य में खर्च कर दिया
  6. वर्ष 2023 में विमला शांतिमिंज राजनांदगांव जिला अस्पताल कालोनी राजनांदगांव जिला राजनांदगांव ट०ग० को पैसा 06 महीना मे दोगुना करने का लालच देकर उनसे 2,00,000/ रूपये (दो लाख रूपये), अपने फोन पे नम्बर 88770106500 में ट्रांसफर कराकर अपने निजी कार्य में खर्च कर दिया ।
  7. वर्ष 2007 में मार्केटींग फील्ड में काम करने के दौरान मेरे जान पहचान चारामा निवासी लुकेश कुमार साहू से हुई
    जो चारामा कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का संचालन करता है। मैने वर्ष 2020-21 में लुकेश से ज्ञानप्रकाश साहू व उसका भाई योगेश साहू की मुलाकात कराई दोनो ने लुकेश को सेयर मार्केट में ट्रेड करने का लालच दिया लुकेश द्वारा मना करने पर नुकसान की गारंटी अपना लेते हुये ज्ञान प्रकाश ने लालच देकर लुकेश से अपने खाते में अलग अलग किस्तों में मेरे माध्यम से 29,65000/रू डलाकर धोखाधड़ी किया है ।
  8. वर्ष 2019 में आर्मी से रिटायर्ड टिकेश साहू निवासी धमतरी से ज्ञानप्रकाश साहू व उसका भाई योगेश साहू की
    मुलाकात कराई दोनो ने लुकेश को सेयर मार्केट में ट्रेड करने का लालच दिया और धोखा देकर टिकेश से अपने खातों
    में अलग अलग किस्तों में मेरे माध्यम से कुल 45,00000/रू डलाकर धोखाधड़ी किया है, व बालोद निवासी आलिंद
    साहू से नौकरी दिलाने व पैसे डबल करने का लालच देकर उत्तम साहू द्वारा कुल 3,00,000/ रूपये खाते में डलवाकर
    धोखाधडी किया गया है। –CG Crime News

WhatsApp Group- Join Now

Misuse of CSR funds: सरपंच की मनमानी भरे तालाब को सुखा बताकर सी एस आर मद का दुरुपयोग करने में लगे पंचायत प्रतिनिधि