CG Crime News: ‘भाई माफ कर देना, नहीं हो पा रहा अब मेरे से’ तीन दिन बाद डैम के किनारे मिला युवक का शव, जानिए क्या है पूरा मामला

Screenshot 2024 0510 025249
CG Crime News: ‘भाई माफ कर देना, नहीं हो पा रहा अब मेरे से’ तीन दिन बाद डैम के किनारे मिला युवक का शव, जानिए क्या है पूरा मामला -Balod News

‘भाई माफ कर देना, नहीं हो पा रहा अब मेरे से…’ दोस्त को मैसेज करने के बाद से था लापता

अनीश राजपूत/ बालोद न्यूज: एक पुरानी कहावत है कि प्रतिभा किसी भी सुख-सुविधा या संसाधन की मोहताज नहीं होती. छ्त्तीसगढ़ प्रदेश के बालोद जिले के बोइरडीह डैम के किनारे बाइक को खड़ी कर लापता युवक का शव तीन दिन बाद डैम के किनारे तैरता मिला. बता दें कि दल्लीराजहरा के युवक ने सोमवार की रात अपने दोस्त को मोबाइल पर “भाई माफ कर देना, सॉरी और गुड बाय भाई, गाड़ी लेने डैम आ जाना चाबी लेकर तेरे वाला, नहीं हो पा रहा अब मेरे से” मैसेज कर मोबाइल को बंद कर दिया था. परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस लगातार युवक की तलाश करती रही. तीन दिन बाद आज बोइरडीह डैम के किनारे युवक का शव मिला.

3 दिन बाद डैम में मिला शव

CG Balod Crime News: मिली जानकारी अनुसार राजहरा के वार्ड क्रमांक 14 निवासी नरेश कुमार नागेश्वर ने सोमवार को अपने मित्र हिमालय विश्वकर्मा के मोबाइल पर रात 9:14 बजे “भाई माफ कर देना, सॉरी और गुड बाय भाई, गाड़ी लेने डैम आ जाना चाबी लेकर तेरे वाला, नहीं हो पा रहा अब मेरे से” ऐसा मैसेज कर मोबाइल को बंद कर दिया था. इसके बाद परिजनों और मित्रों ने डैम के किनारे बाइक मिलने के बाद सोमवार की रात को ही महामाया थाने में जानकारी देते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. इसके बाद मंगलवार और बुधवार को लगातार बालोद की गोताखोर टीम और बुधवार को दुर्ग की एसडीआरएफ की विशेष गोताखोर टीम ने डैम की गहराइयों में उतरकर खोजबीन की, किंतु कुछ पता नहीं चलने पर बैरंग लौट गई.

खबर का असर देखे- chhattisgarhtalk.com की खबर का हुआ असर, दादागिरी करने वाले पुलिस आरक्षक लोमस साहू को SSP ने किया निलंबित पढ़िए पूरा मामला

पुलिस को दी लापता की शिकायत

CG Balod Crime News: गुरुवार को सुबह से महामाया थाना की टीम फिर से दोपहर लगभग दो बजे तक डैम और आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग करती रही, लेकिन परिणाम शून्य ही मिला और अंत में वापस चले गए. लगभग चार बजे के आसपास कुछ ग्रामीणों ने महामाया थाने को सूचना दी कि बोइरडीह डैम में एक लाश पड़ी हुई है. इसके बाद तत्काल पुलिस की टीम डैम पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला. शव की पहचान सोमवार की रात से लापता हुए नरेश के रूप में घरवालों ने की. लगातार 65 घंटों से अधिक समय से पानी के अंदर रहने और जलीय जीव जंतुओं के काट खाने के कारण शव बेहद ही क्षत विक्षप्त हालत में था.

CG Bord 10th Result TOP10: बेमेतरा की श्रेजल धुर्वे ने Top10 में बनाई जगह, 10वी बोर्ड परीक्षा में 97.33% अंकों के साथ राज्य में नौवा स्थान, कलेक्टर ने दी प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

CG Balod Crime News: शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचूरी भेज दिया. शुक्रवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. इस घटना के बाद मृतक नरेश के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पूरे वार्ड में भी मातम सा पसर गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

CG Board Result TOP-10 Korba: किराना व्यवसायी का बेटा बारहवीं Top10 में पांचवे स्थान पर बनायी जगह, पढ़ाई के लिए प्रतिदिन तय किया 16 किमी. का सफर 

अमित शाह ने भरा कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का किया वादा, पीएम मोदी ने सवाल किया तो कांग्रेस को क्यो लगी मिर्ची; 'संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का' - Lok Sabha Election 2024

अमित शाह ने भरा कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का किया वादा, पीएम मोदी ने सवाल किया तो कांग्रेस को क्यो लगी मिर्ची; ‘संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का’ – Lok Sabha Election 2024

error: Content is protected !!