CG Breking News : BJP परिवर्तन यात्रा पहुचा फरसगांव, राष्ट्रीय नेताओ ने किया सभा को सम्बोधित, कॉंग्रेस पर साधा निशाना

 

Chhattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / कोंडागांव न्यूज : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने है आगामी चुनाव को देखते हुए भाजपा ने प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाली है । इस यात्रा का शुभारंभ 12 सितंबर को भाजपा ने छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ के दंतेवाड़ा से शुरू की है । यह परिवर्तन यात्रा के तीसरे दिन 14 सितम्बर को कोंडागाँव से निकल कर फरसगांव पहुची जहाँ भाजपाइयों ने परिवर्तन यात्रा रथ को जुगानी से बाइक रैली फरसगांव आमसभा स्थल तक पहुचाया, भाजपा महिला मोर्चा ने पुष्प वर्षा कर प्रेम प्रकाश पांडे, शिवरतन शर्मा, लता उसेंडी, महेश गागड़ा, केदार कश्यप सहित यात्रा के सदस्यों का स्वागत किया।

Kondagoan News BJP transformation journey इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने सम्बोधित करते हुए कहा छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस सरकार बनी है तब से अब तक वो छत्तीसगढ़ की जनता को हर तरफ से लुटा है।

Ambuja Plant Accident अंबुजा (अडानी) सीमेंट संयंत्र के किलिंकर सेलो में जाने वाला रेलिंग टूटा, किलिंकर सेलो के आस-पास 60-70 मजदूर प्रतिदिन करते का काम, अंबुजा प्लांट सुरक्षा में भारी लापरवाही उजागर

 

Kondagoan News BJP transformation journey बस्तर प्रभारी शिवरतन शर्मा विधायक भाटापारा ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता से अपने जान घोषणा पत्र में 36 वादे किए थे जहां कांग्रेस सरकार के पांच साल पूरे होने वाला है लेकिन उनका वादा आज तक पूरा नहीं हुआ है, छत्तीसगढ़ में 16 लाख प्रधानमंत्री आवास बनना था, केशकाल विधानसभा में 01 लाख प्रधानमंत्री आवास मकान बनना था जो भूपेश सरकार के चलते नही बन पाया। इस परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम में क्षेत्र के 105 लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया जिनका मंच पर उपस्तिथ दिग्गज नेताओं ने माला व गमछा पहनाकर स्वागत किया ।

https://chhattisgarhtalk.com/kondagaon-news-शासकीय-उच्चतर-माध्यमिक/

Kondagoan News BJP transformation journey इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी, सांसद मोहन मंडावी, विधायक रंजना साहू, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, केदार कश्यप, पूर्व विधायक भोजराज नाग, सेवक राम नेताम,प्रवीर सिंह बदेशा, प्रशांत पात्र, नीलकंठ टेकाम, शैल सेठिया, तरुण साना, सहित क्षेत्र के भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्तिथ रहे । https://chhattisgarhtalk.com/archives/15303