CG Breaking News : नेक्स्ट MLA अर्जुन गोटे बने जिले में चर्चा का विषय, जानने के लिए पढ़े…

 

Chhattisgarh Talk / भरत दुर्गम / बीजापुर : बीजापुर जिले में एक युवक का पोस्टर लगा।उक्त युवक ने पोस्टर में अर्जुन गोटे नेक्स्ट एम एल ये का नाम के साथ रणभुमि में उतरा।बीजापुर के नए बस स्टैण्ड स्थित अपनी एक पोस्टर लगाया।उक्त व्यक्ति का पोस्टर लगते ही पूरे जिले में चर्चे का विषय बन गया।

CG Breaking News : उक्त युवक का नाम अर्जुन गोटे है।आपको बता दे कि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बीजापुर जिले के अंदुरुनी इलाके तक युवको संग दौरा कर अर्जुन गोटे विधायक का चुनाव लड़ने पूरी दम कम लगा रहे है।

CG Breaking News : अर्जुन गोटे उसूर ब्लॉक के नेला कांकेर पंचायत के गांव कमलापुर के रहने वाले है।जो कि बेहद नक्सल प्रभाव क्षेत्र से आते है।ऐसे में उस क्षेत्र से निकलकर विधायक की चुनाव लड़ने में अभिलाषा एवम इनकी बचपन से इच्छा थी।जिसको लेकर अर्जुन गोटे नेक्स्ट एम एल ये के स्लोगन के साथ अब कुछ युवाओं की टीम बनाकर आगामी चुनाव के लिए रणभुमि पर उतर चुके है।

CG Breaking News : अब ये युवा चेहरा बीजापुर में होंडिंग पोस्टर लगने के बाद से लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है।हालांकि पोस्टर लगने के बाद चंद दिनों में किसी ने निकलवा दिया।जिसको लेकर अर्जुन गोटे ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप भी लगाया था।


Shri Vatika Old Age Home Baloda Bazar: तुलसी लोक विकास संस्थान द्वारा संचालित श्री वाटिका वृद्ध आश्रम में कलेक्टर ने बुजुर्गों को तिलक लगाकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र रुप से मतदान करने ली शपथ

तुलसी लोक विकास संस्थान द्वारा संचालित श्री वाटिका वृद्ध आश्रम में कलेक्टर ने बुजुर्गों को तिलक लगाकर किया अभिनंदन, साथ ही लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र रुप से मतदान करने ली शपथ

Read More »