Chhattisgarh Talk / रामकुमार / भारद्वाज कोण्डागांव : केशकाल विधायक संतराम नेताम इन दिनों लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। गांव गांव में विकासकार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण कर अधिक से अधिक जनसंपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में आज शुक्रवार को विधायक संतराम ने ग्राम पंचायत पिपरा के शासकीय कन्या शाला में सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत 35 बालिकाओं को सायकल वितरण किया है। साथ ही बालिकाओं सदैव अनुशासन के साथ पढाई कर अपना लक्ष्य हासिल करने हेतु शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात विधायक ग्राम छिंदडीही पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों की मौजूदगी में कुम्हार समाज के लिए 6.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नवीन सामुदायिक भवन हेतु भूमिपूजन किया।
–विधायक ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद–
CG Kondagoan Breaking News इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में भूपेश बघेल पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने जनता से किये हुए लगभग सभी वादे पूरे किए हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले और विधानसभा में जाकर आम जनता से भेंट मुलाकात किया। भेंट मुलाकात के दौरान सीएम साहब ने विभिन्न प्रकार के विकासकार्यों के साथ ही प्रत्येक समाज के लिए सामुदायिक भवन की सौगात भी दी है। ताकि सामाजिक कार्यक्रमों व गतिविधियों का व्यवस्थित आयोजन हो सके। इसी क्रम में आज छिंदडीही में कुम्हार समाज के लिए 6.50 लाख रुपए की लागत के नवीन सामाजिक भवन का भूमिपूजन हुआ है। मैं कुम्हार समाज की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूँ।
–ग्रामीणों का कांग्रेस सरकार पर विश्वास बढ़ा–
CG Kondagoan Breaking News विधायक ने कहा कि आज कांग्रेस की सरकार में बस्तर संभाग के प्रत्येक पात्र हितग्राही को वन अधिकार पट्टा दिया जा रहा है। गांव गांव में पक्की सड़क, नाली, पुल पुलिया के माध्यम से गांव को शहरों से जोड़ा जा रहा है। नल जल योजना के तहत प्रत्येक घर मे नल कनेक्शन पहुंच रहा है। ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध हुई है। इसी का परिणाम है कि आम जनता का कांग्रेस पर विश्वास बढा है। और ग्रामीण क्षेत्रों से लोग स्वस्फूर्त कांग्रेस में शामिल भी हो रहे हैं। हमारा प्रयास है कि इसी तरह शहरों व गांव का विकास होता रहे। और एक बार पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने।