CG Breaking News : सचिव के साथ सरपंच पति ने की मारपीट, सचिव ने थाने में की शिकायत
Chhattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / कोंडागांव (फरसगाँव) : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत झाकरी के सचिव के साथ सरपंच पति के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है ।
CG Breaking News : ग्राम पंचायत झाकरी के सचिव सोनधर नेताम ने जानकारी देते हुए बताया कि वह हर दिन की तरह 15 सितम्बर शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन कार्यालय में काम कर रहा था, इसी बीच सरपंच पति सुकालू राम पोटाई ने कार्यालय में आकर सचिव सोंनधर नेताम के साथ गाली गलौच कर मारपीट किया गया ।
CG Breaking News : जिससे नाराज होकर सतपंच पति ने सचिव के साथ मार पिट की है । सचिव के द्वारा सरपंच पति के खिलाफ उरन्दाबेड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया गया है ।