दुलेड मे नक्सलियों ने आदिवासी महिला को मौत की सज़ा दी मूलवासी बचाओ मंच क्या करेगा धरना?
Chhattisgarh Talk /पवन कुमार / सुकमा : सुकमा सुकमा ज़िले के दुल्लेड ग्राम से खबर सामने आई के कल नक्सलियों ने एक आदिवासी महिला का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी।उस पर आरोप था के उसने ज़हरीली शराब पिलाई।
Sukma Breaking News समाज सेवी फ़ारूख अली ने प्रेसविज्ञप्ति जारी कर नक्सली करतूत पर निंदा करते हुए कहा नक्सलियों की मानसिकता और उनका असली रूप फिर एक बार सामने आया है।नक्सलियों ने अपना रूप दिखाते हुए बंदूक़ की ताक़त पर आदिवासी महिलाओं को कुचलने का काम किया है,
Sukma Breaking News झूठा आरोप लगाकर बेरहमी से एक महिला है करके भी नही सोचा और अपना दहशत बरकरार रखने के लिए हत्या कर दिये।
फ़ारूख अली ने सवाल करते हुए
Sukma Breaking News कहा क्या ताड़मेटला मुठभेड़ मे चिल्लाने वाले नक्सली करतूत पर आवाज़ उठायेंगे?
Sukma Breaking News फ़ारूख ने मूलवासी बचाओ मंच पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा मूल वासी बचाओ मंच अगर नक्सलियों का विंग नही है तो फिर आदिवासी महिला की मौत पर ख़ामोश क्यों है?
Sukma Breaking News अली ने समाज सेवी संगठन एवं राजनीतिक दलों पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा के ये कैसा न्याय है के नक्सलियों द्वारा मारे गये निर्दोष ग्रामीणों कि जान की कोई क़ीमत नही और मारे गये नक्सलियों को ग्रामीण बनाने की होड़ मची है।
Sukma Breaking News फ़ारूख अली ने कहा नक्सली हर मुठभेड़ के बाद ग्रामीणों को दबाव डालकर विरोध करवाते हैं,और विडंबना देखिए जब नक्सली ग्रामीणों की हत्याएँ करते हैं तो विरोध करने वाला कोई नही होता।
Sukma Breaking News फ़ारूख अली ने नक्सलियों को चैलेंज करते हुए कहा अगर वो आदिवासियों के असली हितैषी हैं तोबतायें क्यों एक आदिवासी महिला को बेरहमी से हत्या किया।
Sukma Breaking News फ़ारूख अली ने कहा नक्सलियों को पता है उनका अस्तित्व ख़त्म होने वाला है मगर मुझे अफ़सोस उन पर हो रहा है जो डूबते जहाज़ पर सवार होकर ग़लत का साथ दे रहे हैं।
Sukma Breaking News फ़ारूख अली ने जनता से अपील करते हुए कहा सच्चाई का साथ दें नक्सलियों के बहकावे मे ना आये नक्सलियों को बस्तर से खदेड़ें।