Chhattisgarh Breaking News : अर्जुंदा में सामूदायिक असपताल के पास झाड़ियों में मिला नवजात, अस्पताल में कराया गया भर्ती
Chhattisgarh Talk / आनिश राजपूत / Balod News : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के अर्जुंदा में मानवता को शर्मसार कराने वाला मामला सामने आया है……. जहां आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा के पास तालाब किनारे झाड़ियों में एक नवजात शिशु को नाजुक अवस्था में मरने के लिए छोड़ दिया गया था…….
CG Breaking News : जिसे किसी अज्ञात द्वारा छोड़ दिया गया था जिसे सफाई कर्मचारी ने देखा और सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया……अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर ऐसे कृत्य करने वाले की तलाश की जा रही है……
CG Breaking News : वहीं जानकारी प्राप्त होते ही संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद अस्पताल पहुंच कर शिशु के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर उपस्थित डॉक्टर को समुचित देखभाल के लिए निर्देशित किया।