CG Bord Top10: आदर्श विद्यालय के छात्र मंगलेश ने कोंडागांव जिले में मारी बाजी, 94.6% के साथ जिले में किया टॉप, क्या है सफलता की कहानी…

CG Bord Top10: आदर्श विद्यालय के छात्र मंगलेश ने कोंडागांव जिले में मारी बाजी, 94.6% के साथ जिले में किया टॉप, क्या है सफलता की कहानी...
CG Bord Top10: आदर्श विद्यालय के छात्र मंगलेश ने कोंडागांव जिले में मारी बाजी, 94.6% के साथ जिले में किया टॉप, क्या है सफलता की कहानी...

मंगलेश ने कोंडागांव जिले में मारी बाजी, 94.6% के साथ जिले में किया टॉप– स्कूल और जिले का नाम किया रौशन | 12th CGBSC Results For Top10 Student

रामकुमार भारद्वाज/ फरसगांव: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रायपुर ने गुरुवार को कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिसमें कोण्डागांव जिले के नगर पंचायत फरसगांव के शासकीय आदर्श विद्यालय के कक्षा 12 वी का छात्रा ग्राम रेमावन्ड नारायणपुर निवासी मंगलेश सलाम पिता सोनसिंह सलाम ने कक्षा 12वीं की परीक्षा में 94.6 प्रतिशत अंक के साथ जिले में पहला स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल, गांव और जिले का नाम रौशन किया है। मंगलेश सलाम ने कहा कि जिले में पहला स्थान आने का श्रेय पूरी फैमिली और गुरुजनों को जाता है।

12th CGBSC Results For Top10 Student: मंगलेश सलाम ने बताया कि उसके माता पिता चाहते थे कि उनका बेटा पढ़ाई के क्षेत्र में आगे हो सके और कुछ कर सके जिसके लिए उन्होंने अपने रिश्तेदार के यहाँ पहली से 8 वीं तक की पढ़ाई के लिए भेज दिया, 9 वीं और 12 वीं कि पढ़ाई के लिए आदर्श विद्यालय के आश्रम में रख कर पढ़ाया गया।

हमारी खबर का असर: chhattisgarhtalk.com की खबर का हुआ असर, दादागिरी करने वाले पुलिस आरक्षक लोमस साहू को SSP ने किया निलंबित पढ़िए पूरा मामला

12th CGBSC Results For Top10 Student: मंगलेश ने आगे बताया कि उन्हें शुरू से ही पढ़ाई में ध्यान दिया, पढ़ाई करना ज्यादा अच्छा लगता है वे नारायणपुर जिले के ग्राम रेमावन्ड के है। उनके पिता सोनसिंह सलाम और माँ आसन्तीन खेती किसानी का काम करते हैं उसके 4 भाई-बहन है जिसमें वह सबसे बड़ा हैं। वह 8वीं की परीक्षा पास कर कक्षा 9वीं से फरसगांव के आदर्श विद्यालय में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई प्रारंभ किये। कक्षा 9, 10, 11 और 12वीं आदर्श विद्यालय से पढ़ाई किये कक्षा 10वीं में 86 प्रतिशत आया और इस बार 12 वीं में 94.6 प्रतिशत आया है।

12th CGBSC Results For Top10 Student: मैंने कभी सोचा नहीं था की मुझे जिले में पहला स्थान मिलेगा और टॉप करूंगा, मुझे यह उम्मीद था कि मैं अच्छे अंकों से पास हो जाऊंगा। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय माता-पिता सहित समस्त गुरुजनों को जाता है। विद्यालय के प्राचार्य बीके अठभैया, सभी शिक्षको का मार्गदर्शन मिला, हॉस्टल अधीक्षक सुब्रत मिस्त्री हमेशा निरीक्षण के दौरान सभी बच्चों को पढ़ाई के प्रेरित करते थे मुझसे हमेशा पढ़ाई को लेकर चर्चा करते थे।

इसे भी पढ़े- मुर्गीपालन का यह आइडिया बदल सकता है किसानों की जिंदगी | किसानों के लिए लाभदायक है सौदा

12th CGBSC Results For Top10 Student: जिले में पहला स्थान आने से घर और गांव में खुशी का माहौल है। बधाई देने के लिए उनके घर पर स्थानीय लोग पहुच रहे हैं वही फोन से भी बधाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे 12 वीं कॉमर्स लेकर पढ़ाई किये अब वे आगे सीएस की पढ़ाई करेंगे।

बलौदाबाजार जिले में गली मुहल्ले में बेधड़़क बिक रही अवैध शराब, कोचियों को किसका मिल रहा संरक्षण? -Illegal liquor being sold in Balodabazar