CG Bord 10th Result TOP10: बेमेतरा की श्रेजल धुर्वे ने Top10 में बनाई जगह, 10वी बोर्ड परीक्षा में 97.33% अंकों के साथ राज्य में नौवा स्थान, कलेक्टर ने दी प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

CG Bord 10th Result TOP10: बेमेतरा की श्रेजल धुर्वे ने Top10 में बनाई जगह, 10वी बोर्ड परीक्षा में 97.33% अंकों के साथ राज्य में नौवा स्थान, कलेक्टर ने दी प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
CG Bord 10th Result TOP10: बेमेतरा की श्रेजल धुर्वे ने Top10 में बनाई जगह, 10वी बोर्ड परीक्षा में 97.33% अंकों के साथ राज्य में नौवा स्थान, कलेक्टर ने दी प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

अरुण पुरेना/ बेमेतरा न्यूज़: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। बेमेतरा जिले से ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा कुमारी श्रेजल धुर्वे ने 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में नौवा एवं जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।

CG Bord 10th Result TOP10 in Bemetara: कलेक्टर शर्मा ने श्रेजल धुर्वे को बेमेतरा जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया और बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा कि यह स्टूडेंट्स के उत्कृष्ट शिक्षा परिणाम का प्रमुख उदाहरण है और राज्य के शैक्षिक संगठनों के लिए प्रेरणास्पद है

हमारी खबर का असर देखे- chhattisgarhtalk.com की खबर का हुआ असर, दादागिरी करने वाले पुलिस आरक्षक लोमस साहू को SSP ने किया निलंबित पढ़िए पूरा मामला-

CG Bord 10th Result TOP10 in Bemetara: बता दें कुमारी श्रेजल धुर्वे बेमेतरा ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल की छात्रा है। नौवा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया हैं। पिता का नाम संतोष धुर्वे जो की उमरिया मिडिल स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं और इनकी माता का नाम युगेश्वरी धुर्वे हैं जो ग्राम पंचायत ओड़िया शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में व्याख्याता के पद पर हैं।

टॉपर को कलेक्टर ने दी बधाई

CG Bord 10th Result TOP10 in Bemetara: कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिले के सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में सफल होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त कर बच्चों ने जिले का नाम गौरवान्वित किया है। आगे भी इसी तरह सफलता के नये आयाम प्राप्त करें। जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर ने भी बच्चों को हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

CG Bord Top10: आदर्श विद्यालय के छात्र मंगलेश ने कोंडागांव जिले में मारी बाजी, 94.6% के साथ जिले में किया टॉप, क्या है सफलता की कहानी…