Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

CG Assembly Election : गरियाबंद ज़िले में 4 प्रत्याशियों के नामांकन हुए रद्द, राजिम और बिंद्रानवागढ़ विधानसभा से 17 उम्मीदवार मैदान में

Img 20231031 Wa0018

CG Assembly Election : गरियाबंद ज़िले में 4 प्रत्याशियों के नामांकन हुए रद्द, राजिम और बिंद्रानवागढ़ विधानसभा से 17 उम्मीदवार मैदान में

Chhattisgarh Talk / लतीफ मोहम्मद /गरियाबंद : गरियाबंद जिले में दूसरे चरण के मतदान हेतु नामांकन प्रकिया संपन्न होने के बाद मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया कि जिले में दो विधानसभा में कुल 21 अभ्यार्थी ने नामांकन भरा था। जिसमें 4 अभ्यार्थी के नामांकन निरस्त किए गए है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिले के तीन मतदान केंद्रों के स्थल में परिवर्तन और सात मतदान केंद्रों के नाम में परिवर्तन हुआ है।

निर्वाचन आयोग से इसकी प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है। कलेक्टर ने बताया की जिले में निर्चावन की गतिविधियां लगातार जारी है। दो नवंबर को नाम वापसी के अंतिम तिथि के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन किया जाएगा। इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल,दो विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर धनंजय नेताम और अर्पिता पाठक तथा राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।

चार अभ्यर्थी का नामांकन निरस्त

कांफ्रेंस में कलेक्टर आकाश छिकारा ने बताया कि दूसरे चरण की नामांकन प्रकिया पूर्ण होने के बाद जिले में दोनों विधानसभा से कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें राजिम विधानसभा से 13 तथा बिंद्रानवागढ़ विधानसभा से 8 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था।

जिसमे स्कुंटनी के बाद 4 चार प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिया गया है।इसमें बिंद्रानवागढ़ से एक तथा राजिम से तीन शामिल है। मिली जानकारी मुताबिक़ बिंद्रानवागढ़ से सदाराम मरकाम (आप) तथा राजिम से लोकेश कुमार साहू (आप),आशिया बेगम (गोगपा) तथा गणेश सोनी (शिवसेना) का नामांकन निरस्त हुआ है।

impact of news : खबर का हुआ असर! “21 पंचायत सचिव” निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरते जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी पढ़िये पूरी खबर

 

Leave a Comment