CG Assembly Election : कांग्रेस से गुस्साए गोरेलाल साहू कांग्रेस पर बाहरी व्यक्ति को टिकट देने लगाया आरोप, निर्दलीय चुनाव जीतने का किया दावा पढ़िये

CG Assembly Election : कांग्रेस से गुस्साए गोरेलाल साहू कांग्रेस पर बाहरी व्यक्ति को टिकट देने लगाया आरोप, निर्दलीय चुनाव जीतने का किया दावा पढ़िये

कहा-पार्टी ने बाहरी व्यक्ति को लाकर थोपा

Chhattisgarh Talk / बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव के लिए टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस में बगावत जारी है. इस बीच कसडोल विधानसभा से टिकट न मिलने पर नाराज साहू समाज के गोरेलाल साहू ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर ली हैं. सोमवार को आखिर कार निर्दलीय नामांकन भर ही दिया. इससे कसडोल विधानसभा प्रत्याशी संदीप साहू की राह आसान दिखाई नहीं पड़ रही है. अब उनके सामने उन्हीं के समाज और पांच बार के सरपंच व वर्तमान समय में जिला पंचायत सभापति गोरेलाल साहू ने नामांकन पत्र भर निर्दलीय चुनाव लड़ने और जितने की बात कही.

CG Assembly Election : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन दाखिल के अंतिम दिन कांग्रेस के संदीप साहू को टिकट मिलने से नाराज और स्थानीय कांग्रेसियो की उपेक्षा से नाराज गोरेलाल साहू ने अपने हजारों समर्थकों के साथ बलोदा बाजार कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर बाहरी व्यक्ति को टिकट देने आरोप लगाया और उनकी अनदेखी करने पर नाराजगी जाहिर की.

सोमवार को गोरेलाल साहू ने पत्रकारों से कहा कि ‘मैं और मेरा पूरा परिवार शुरू से कांग्रेस मे रहे हैं. पांच बार मैं सरपंच रहा अभी जिला पंचायत सदस्य और सभापति हूं। मैंने कांग्रेस हाईकमान के बनाये गये नियमों के अधीन बकायदा आवेदन दिया पर हमारे आवेदन पर विचार न करते हुए बाहरी व्यक्ति संदीप साहू जिसका कसडोल क्षेत्र में निवास ही नहीं है, उन्हें रायपुर से लाकर थोप दिया गया है, इससे पूरे कसडोल वासियों को घोर निराशा हुई है. जिसके बाद मैंने अपने समर्थकों और कसडोल की जनता की मांग पर निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है.

कसडोल की राजनीतिक का एक महत्वपूर्ण चेहरा विमल साहू भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली पहुंचकर , संदीप साहू को पैराशूट प्रत्याशी बतलाते हुए टिकट देने का विरोध कर रहे हैं. संदीप साहू का शुरू से क्षेत्र में विरोध हो रहा था पर अंततः उन्हें कांग्रेस से टिकट मिला है और गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने उन्होंने नामांकन दाखिल किया है.

बता दें कि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी संदीप साहू पर शुरू से ही बाहरी होने का आरोप लगते रहा है और उनका नाम के एलान के बाद से ही विरोध हो रहा है। इसे लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता विमल साहू ने प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर दिल्ली जाकर गुहार लगाई हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि नामांकन वापसी तक क्या कांग्रेस बागी गोरेलाल साहू को मनाने में कामयाब हो पाती है या फिर गोरेलाल साहू अपना दमखम दिखा पाते हैं। वही भाजपा के इस अंतर्कलह पर कसडोल विधानसभा के पूर्व विधायक गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का अंदरूनी मामला है पर इसका लाभ भाजपा को मिलेगा.

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है. पहले फेज में 7 नवंबर को 20 सीटों पर वोटिंग होगी. बाकी सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. वहीं चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को आएगा.

कसडोल की राजनीतिक का एक महत्वपूर्ण चेहरा विमल साहू भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली पहुंचकर , संदीप साहू को पैराशूट प्रत्याशी बतलाते हुए टिकट देने का विरोध कर रहे हैं. संदीप साहू का शुरू से क्षेत्र में विरोध हो रहा था पर अंततः उन्हें कांग्रेस से टिकट मिला है और गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने उन्होंने नामांकन दाखिल किया है.