Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

CG assembly election : कांग्रेस ने खुद माना धान खरीदी का 80 प्रतिशत से ज्यादा पैसा केंद्र देती है कांग्रेस केवल 600 रु देती है – अरुण साव

Img 20231101 Wa0054

धान खरीदी पर कांग्रेस के झूठ से पर्दा उठाने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया जयराम रमेश का धन्यवाद

CG assembly election : कांग्रेस ने खुद माना धान खरीदी का 80 प्रतिशत से ज्यादा पैसा केंद्र देती है कांग्रेस केवल 600 रु देती है – अरुण साव

Chhattisgarh Talk / हेमेन्द्र कारफार्म/ कोरिया : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जयराम रमेश को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा जो बार-बार कहती रही आखिर उस बात को आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,पूर्व केंद्रीय मंत्री ,प्रभारी महासचिव एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख जयराम रमेश ने स्वीकार कर लिया की धान खरीदी का 80 फ़ीसदी से ज्यादा पैसा केंद्र सरकार देती है उन्होंने साफ-साफ कहा है कि केंद्र की एमएसपी अगर 2200 है तो हम केवल ₹600 दे रहे हैं 5 साल से चल रहे कांग्रेस के झूठ से पर्दा उठाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद जयराम रमेश।

कांग्रेस ने केवल किसानों को धोखे में रखा- #अरुण_साव

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने दोहराया कि कांग्रेस ने केवल किसानों को धोखे में रखा उनके साथ छल किया है । किसानों को धान खरीदी का भुगतान केंद्र सरकार करती रही लेकिन कांग्रेसी नेता अपने फोटो लगाते रहे आज कांग्रेस के ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने उन सारे फोटो पर कालिख पोत दी है जो झूठ की बुनियाद पर धान खरीदी का दंभ भर रहे थे यह पूर्णतः है स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार ही धान खरीदी का 80 फीसदी से ज्यादा भुगतान करती है।

 

Leave a Comment